Advertisment

पायल रोहतगी को मिली जमानत, नेहरू परिवार पर की थी टिप्पणी

वरिष्ठ वकीलों के अनुसार, दोषी पाए जाने पर पायल रोहतगी दो साल कारावास या दंड की सजा मिल सकती है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
पायल रोहतगी को मिली जमानत, नेहरू परिवार पर की थी टिप्पणी

पायल रोहतगी( Photo Credit : फोटो- Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को एक महानगरीय अदालत से मंगलवार को जमानत मिल गई. इससे पहले उन्हें नेहरू परिवार के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद 24 दिसंबर तक न्यायीक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. बूंदी की अतरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीजे) की अदालत ने एक निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दी.

कुछ महीने पहले नेहरु-गांधी परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया साइट्स पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में रोहतगी को सोमवार को बूंदी की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

यह भी पढ़ें: वेटरन बॉलीवुड एक्टर डॉक्टर श्रीराम लागू का 92 वर्ष की आयु में निधन

पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के खिलाफ पुलिस को 10 अक्टूबर 2019 को मिली शिकायत में कांग्रेस कार्यकर्ता चर्मेश शर्मा ने आरोप लगाए थे कि पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से नेहरू और उनके परिजनों के खिलाफ विवादास्पद वीडियो बनाकर पोस्ट किए हैं. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 505 (2) के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें: ऑस्कर की रेस से बाहर हुई रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की 'गली बॉय'

View this post on Instagram

आतंकवादी, राष्ट्र द्रोही, बलात्कारी और जन हत्यारों को fast track court के तहत गिरफ़्तारी के बाद क़ानूनी procedure का सामना करना ज़रूरी क्यूँकि जिस तरह से Hyderabad की बेटी के बलात्कारीओ के encounter को भारतवर्ष में ख़ुशी से मनाया गया उस से यह साबित होता है की भारतीय लोगों का क़ानून पर से विश्वास उठ गया है। इन लोगों का आरोप सिद्ध होने पर शीघ्र उन्हें मौत की सज़ा मिलनी चाहिए। मगर जो बलात्कार का झूठा आरोप लागतें हैं उन पुरुष और महिला को भी २० साल की jail होनी चाहिए। Unnao की बेटी की मौत हो गयी दिल्ली के हॉस्पिटल में क्यूँकि उसके आरोपीयो ने उसे जलाया। जो भी उसके आरोपी हैं उन्हें सज़ाऐ मौत हूँ चाहिए 🙏

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

वरिष्ठ वकीलों के अनुसार, दोषी पाए जाने पर पायल रोहतगी दो साल कारावास या दंड की सजा मिल सकती है. उन्होंने कहा कि यह एक गैर-जमानती अपराध है, जिसके लिए पुलिस द्वारा जमानत प्राप्त नहीं की जा सकती है. बता दें कि कुछ महीने पहले राजस्थान में पुलिस ने पायल के खिलाफ एक विवादित वीडियो में स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू, उनकी बहू व जवाहरलाल नेहरू की पत्नी कमला नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था. यह मामला यूथ कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत दर्ज कराया था.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

payal rohatgi Payal Rohatgi Tweet
Advertisment
Advertisment
Advertisment