Saina: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगी सायना नेहवाल की बायोपिक फिल्म

बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल (Saina Nehwal) के जीवन पर आधारित फिल्म 'सायना' (Saina) 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल (Saina Nehwal) के जीवन पर आधारित फिल्म 'सायना' (Saina) 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
saina

परिणीति चोपड़ा की फिल्म सायना 26 मार्च को होगी रिलीज( Photo Credit : फोटो- @parineetichopra Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की मच अवेटेड फिल्म 'सायना' (Saina) की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल (Saina Nehwal) के जीवन पर आधारित फिल्म 'सायना' (Saina) 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बात की जानकारी परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस के साथ शेयर की है. फिल्म के इस पोस्टर में परिणीति का हाथ नजर आ रहा है जिसके ऊपर सायना लिखा है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, 'सायना, 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिशा ने टाइगर श्रॉफ को बना दिया Bunny, इस खास अंदाज में किया बर्थडे विश

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि उन्हें काफी समय से इस फिल्म का इंतजार था. बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को गर्दन और रीढ़ की हड्डी के आसपास दर्द के चलते चिकित्सकों ने कम से कम एक सप्ताह बैडमिंटन नहीं खेलने की सलाह दी थी. इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने घंटो तक बैडमिंटन की प्रैक्टिस की है.

यह भी देखें: एक्शन किंग हैं टाइगर श्रॉफ

टी-सीरीज के भूषण कुमार और दिव्या खोसला कुमार निर्मित बायोपिक फिल्म 'सायना' (Saina) में परिणीति (Parineeti Chopra) से पहले इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) आने वाली थीं लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के कारण श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म दूरी बना ली. खबरों के मुताबिक फिल्म के लिए श्रद्धा बैडमिंटन खेलने की ट्रैनिंग भी ले रही थीं. वहीं परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के करियर के बारे में बात करें तो हरियाणा के अंबाला में जन्मीं परिणीति ने अपने करियर की शुरुआत लेडिज वर्सेज रिकी बहल से की थी लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनकी पहली फिल्मी 'इश्कजादे' थी. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा के साथ अर्जुन कपूर लीड रोल में नजर आए थे. वहीं हाल ही में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' (The Girl on the Train) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' (The Girl on the Train) की कहानी साल 2015 में आई पाउला हॉकिन्स के बेस्ट सेलर उपन्यास पर आधारित है. फिल्म को रिलायन्स एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

Source : News Nation Bureau

Parineeti Chopra film Saina release date film Saina Parineeti Chopra film
Advertisment