'हेरा फेरी 3' पर सुनील शेट्टी ने कहा, रिलीज के बाद ही बात करूंगा…
भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था, आने वाले समय में करेगी बेहतर प्रदर्शन : वित्त मंत्री सीतारमण
चुनाव आयोग का मतदाता पुनरीक्षण बड़ा मुद्दा, पता नहीं उनकी मंशा क्या है : अशोक गहलोत
किरेन रिजिजू की चार दिवसीय हिमाचल यात्रा संपन्न, प्रदेशवासियों का जताया आभार
सेनाध्यक्ष की भूटान यात्रा, रक्षा सहयोग को मिलेंगे नए आयाम
एक नई विश्व आर्थिक व्यवस्था में भारत सेंटर ऑफ ग्रेविटी के रूप में उभरने के लिए तैयार : आनंद महिंद्रा
अभिषेक बच्चन को इंडस्ट्री में हुए 25 साल पूरे, इस फिल्म को लेकर आजतक पछता रहे एक्टर
Low BP होने पर ना करें इसे इग्नोर, वरना शेफाली जरीवाला की तरह हो सकती है मौत
शिव भक्ति में डूबे अनुपम खेर, मनमोहक वीडियो किया शेयर

'पकड़ौआ विवाह' पर आधारित फिल्म 'सब कुशल मंगल' की कहानी, जानिए रिलीज डेट

इस फिल्म के साथ अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन अपने फिल्मी करियर की भी शुरुआत करने जा रही हैं.

इस फिल्म के साथ अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन अपने फिल्मी करियर की भी शुरुआत करने जा रही हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'पकड़ौआ विवाह' पर आधारित फिल्म 'सब कुशल मंगल' की कहानी, जानिए रिलीज डेट

फिल्म 'सब कुशल मंगल' की कहानी बिहार में प्रचलित 'पकड़ौआ विवाह' पर आधारित है. इस फिल्म के साथ अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन अपने फिल्मी करियर की भी शुरुआत करने जा रही हैं. फिल्म के निर्माता नितिन मोहन हैं.

Advertisment

फिल्म का मुहूर्त सोमवार को रांची के टाटीसिलवे में संपन्न हुआ, जिसमें 'प्रेम रोग' की चर्चित अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, अभिनेता रवि किशन, निर्माता नितिन मोहन व प्राची मनमोहन, अभिनेता प्रियांक शर्मा, अभिनेत्री रीवा किशन, अक्षय खन्ना और टुन्नू शर्मा शामिल हुए.

फिल्म के निर्माता नितिन मनमोहन ने मंगलवार को बताया, "प्रियांक शर्मा और रीवा किशन की यह डेब्यू फिल्म है, जो पकड़ौआ विवाह की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म की शूटिंग झारखंड में अप्रैल तक होनी है. फिल्म का निर्माण वन अप एंटरटेंमेंट के बैनर तले किया जा रहा है."

वहीं रवि किशन ने अपनी बेटी रीवा की पहली फिल्म 'सब कुशल मंगल' के मुहूर्त के मौके पर खुशी जाहिर की और कहा, "मुझे गर्व है कि मेरी बेटी का करियर झारखंड की धरती से शुरू हो रहा है."

उल्लेखनीय है कि बिहार में पकड़ौआ विवाह में पहले लड़के का अपहरण कर लिया जाता है और फिर उसे घर ले जाकर उसकी शादी करा दी जाती है.

Source : IANS

padmini kolhapure Actress Padmini Kolhapure Film Sab Kushal Mangal Riva Kishan
      
Advertisment