अभिनेत्री निम्मी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, ऋषि कपूर बोले- आप राज कपूर फैमिली का हिस्सा थीं

कई महीनों से बीमार चल रहीं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री निम्मी (Nimmi) ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली

कई महीनों से बीमार चल रहीं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री निम्मी (Nimmi) ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
nimmi

अभिनेत्री निम्मी का निधन( Photo Credit : फोटो- @Javedjaffery Twitter)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस निम्मी (Nimmi) का 88 साल की उम्र में बीमारी के चलते मुंबई में निधन हो गया है. कई महीनों से बीमार चल रहीं निम्मी (Nimmi) ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री निम्मी के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है. बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री तब्स्सुम ने निम्मी के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. तब्स्सुम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अभी पता चला हमारी प्यारी आपा इस दुनिया से चली गई हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: PM Modi के लॉकडाउन पर आया इस फेमस डायरेक्टर का रिएक्शन, बोले- हमेशा 8 बजे ही बोलते हैं, समय देते हैं 4 घंटे का...

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने ट्वीट के जरिए अपना दुख जताया, ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ' RIP.आपका धन्यवाद, प्यार और आशीर्वाद के लिए निम्मी आंटी. आप राज कपूर फैमिली का हिस्सा थीं. बरसात आपकी पहली फिल्म थी. अल्लाह आपको जन्नत नसीब करें, आमीन.

एक्टर जावेद जाफरी ने भी ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है. जावेद जाफरी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ' कुछ सालों पहले 4 क्लासिक बॉलीवुड ब्यूटीज के साथ फ्रेम में आने का एक अवसर मिला था. #Azra #Nimmi #Kumkum #Ameeta

वहीं कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'निम्मी जी के लिए मेरे फेवरेट गाने के साथ ट्रिब्यूट.'

आपको बता दें कि निम्मी (Nimmi) ने महज 16 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ी है. निम्मी (Nimmi) को उस दौर की बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में गिना जाता है.

Source : News Nation Bureau

Nimmi
      
Advertisment