अभिनेत्री निम्मी का निधन( Photo Credit : फोटो- @Javedjaffery Twitter)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस निम्मी (Nimmi) का 88 साल की उम्र में बीमारी के चलते मुंबई में निधन हो गया है. कई महीनों से बीमार चल रहीं निम्मी (Nimmi) ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री निम्मी के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है. बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री तब्स्सुम ने निम्मी के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. तब्स्सुम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अभी पता चला हमारी प्यारी आपा इस दुनिया से चली गई हैं.'
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने ट्वीट के जरिए अपना दुख जताया, ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ' RIP.आपका धन्यवाद, प्यार और आशीर्वाद के लिए निम्मी आंटी. आप राज कपूर फैमिली का हिस्सा थीं. बरसात आपकी पहली फिल्म थी. अल्लाह आपको जन्नत नसीब करें, आमीन.
RIP. Thank you Nimmi aunty for all the blessings and love for Bobby on its premiere release. You were part of the RK family. Barsaat was your first film. Allha aapko Jannat naseeb kare. Ameen. pic.twitter.com/nsTGhpCpac
एक्टर जावेद जाफरी ने भी ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है. जावेद जाफरी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ' कुछ सालों पहले 4 क्लासिक बॉलीवुड ब्यूटीज के साथ फ्रेम में आने का एक अवसर मिला था. #Azra #Nimmi #Kumkum #Ameeta
Had a beautiful and heart warming opportunity a few years back to be in the same frame with 4 classic Bollywood beauties. From left : #Azra#Nimmi#Kumkum#Ameeta. Just remembered this on Nimmi aunty’s demise. pic.twitter.com/INjSsae3yl
वहीं कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'निम्मी जी के लिए मेरे फेवरेट गाने के साथ ट्रिब्यूट.'
Tribute to #Nimmi#RIP One of My favourite Song.... Watch "DIL KA DIYA JALA KE GAYA -LATA JI -MAJROOH -CHITRAGUPT ( AKAASH DEEP 1965 )" on YouTube https://t.co/HUDzpM7hKh
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) March 25, 2020
आपको बता दें कि निम्मी (Nimmi) ने महज 16 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ी है. निम्मी (Nimmi) को उस दौर की बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में गिना जाता है.