बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में चंद्रो तोमर का किरदार भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और प्रकाशी तोमर का किरदार तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने निभाया है.
फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के कास्ट पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'भूमि और तापसी आप मुझे बहुत पसंद हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इन किरदार के लिए किसी सीनियर अभिनेत्री को लिया जाना चाहिए था.
यह भी पढ़ें- गुल पनाग ने कहा- मेरी जिंदगी के इस सफर में बॉलीवुड महज एक हिस्सा
नीना गुप्ता, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसी एक्ट्रेस के बारे में क्या सोचते हैं. इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए नीना गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा, 'हां. मैं भी इसी के बारे में सोच रही थी. हमारी उम्र के रोल तो कम से कम हमसे करा लो भाई.'
बस फिर क्या था इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. जिसमें कंगना की बहन रंगोली ने नीना गुप्ता को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'नीना जी कंगना को इस फिल्म की पेशकश की गई थी. उन्हें यह सच्ची कहानी पसंद भी आई थी. पर कंगना ने आपका और राम्या कृष्णन का नाम मुख्य भूमिकाओं के लिए सुझाया था. लेकिन हम पुरुष दिमाग से गहरे लिंगभेद को दूर नहीं कर सकते हैं.'
यह भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की टीवी पर होगी वापसी, इस सीरियल में आएंगी नजर
इसके बाद नीना ने बात को तूल ना देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे ट्रेलर पसंद आया और मैं दोनों एक्ट्रेसेज का सम्मान करती हूं. चलो फिल्म के लिए शुभकामनाएं अनुराग कश्यप को भी जिन पर मुझे बहुत फक्र है. चलो अपना टाइम आएगा.'
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवार्ड, प्रकाश जावड़ेकर ने दी बधाई
बता दें कि उत्तर प्रदेश के जौहरी जिले की रहने वाली चंद्रो तोमर (87) और प्रकाशी तोमर (82) ने पचास साल की उम्र में शार्पशूटिंग करने की शुरुआत की. दुनिया की सबसे वयस्क शार्पशूटर्स में से एक चंद्रो को लोग शूटर 'दादी' कहकर भी बुलाते हैं.'सांड की आंख' में प्रकाश झा और विक्की काडियन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो