logo-image

मीरा चोपड़ा ने CBD Oil की ऑनलाइन बिक्री पर किया सवाल, कहा- अगर गैरकानूनी है तो...

मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने ट्वीट कर कहा कि सीबीडी ऑयल की खरीददारी इंटरनेट पर की जा सकती है और उन्होंने किसी शॉपिंग वेबसाइट पर इसकी उपलब्धता देखी है

Updated on: 24 Sep 2020, 12:16 PM

नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस Meera Chopra ने सवाल उठाया है कि अगर भारत में कैनाबिस ऑयल या सीबीडी ऑयल (CBD Oil) अवैध है, तो ऑनलाइन इसकी बिक्री खुलेआम कैसे हो रही है. बुधवार शाम को मीरा चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा कि सीबीडी ऑयल की खरीददारी इंटरनेट पर की जा सकती है और उन्होंने किसी शॉपिंग वेबसाइट पर इसकी उपलब्धता देखी है.

मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने अपने सत्यापित अकांउट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'बस यूं ही पूछ रही हूं अगर सीबीडी ऑयल अवैध है, तो ऑनलाइन इसकी बिक्री कैसे हो रही है. मैंने एमेजॉन पर भी इसे मौजूद पाया है. अगर यह अवैध या गैरकानूनी है, तो फिर कोई नियम क्यों नहीं है? हैशटैगसीबीडीऑयल.'

यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज भी नहीं होगी सुनवाई

मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने यह सवाल उस वक्त उठाया है, जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच की जा रही है और जिसके मद्देनजर अब तक बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी कलाकारों के नामों का पर्दाफाश हो चुका है.

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन के बचाव में उतरे भाई शमास, अंजना के आरोपों को निराधार बताया

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सामने आए ड्रग कनेक्शन में अब हर बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. . नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह समेत 7 लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है.