#AskMD: शाहरुख खान के बाद माधुरी दीक्षित ने दिए फैंस के सवालो के मजेदार जवाब
शाहरुख खान और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बाद अब बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने फैंस से जुड़ने के लिए लाइव चैट की मदद ली है
शाहरुख खान और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बाद अब बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने फैंस से जुड़ने के लिए लाइव चैट की मदद ली है
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में बॉलीवुड सितारे इन दिनों फैंस से जुड़ने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बाद अब बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने फैंस से जुड़ने के लिए लाइव चैट की मदद ली है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के लिए ट्विटर पर #AskMD ट्रेंड हो रहा है. फैंस माधुरी से काफी सवाल पूछ रहे हैं जिनका जवाब भी माधुरी अपने ही अंदाज में दे रही हैं.
Advertisment
एक फैन ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से सवाल करते हुए पूछा, 'मैडम, आपने फिल्म हम आपके हैं कौन कितनी बार देखी है.' इसका जवाब तो शायर माधुरी के पास भी नहीं था. माधुरी ने लिखा, 'सच बताऊं तो में गिनती भूल गई.'
वहीं एक दूसरे फैन ने सवाल करते हुए पूछा, 'इन दिनों आपकी फेवरेट इमोजी कौन सी है.' इसके जवाब में माधुरी ने हग करने वाली इमोजी के साथ लिखा, 'सोशल डिस्टेंसिंग के दौरान वर्चुअल हग सभी के लिए.'
Mostly spending time with my family, playing with Carmelo, reading books, some cooking and doing kathak riyaz! https://t.co/R3XKQYrmSu
एक दूसरे यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा, 'आप का इन दिनों डेली रुटीन क्या है. ' इसके जवाब में माधुरी ने लिखा, 'ज्यादातर अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं, कार्मेलो के साथ खेलते हैं, किताबें पढ़ते हैं, खाना बनाते हैं और कथक रियाज़ कर रहे हैं!'
Hi guys, I have been meaning to connect with all of you during this lockdown & thought today would be a good day. Use #AskMD to talk to me about anything that is on your mind. I will try to answer as many as possible! ❤️😊
माधुरी ने इस सेशन की शुरुआत में ट्वीट करने हुए लोगों से कहा था कि वो उनके साथ जुड़ें और सवाल पूछें. माधुरी दीक्षित ने लिखा, 'हैलो दोस्तों, मैं कई दिनों से लॉकडाउन के दौरान आप सभी के साथ जुड़ने का सोच रही थी आज का दिन अच्छा होगा. आपके दिमाग में जो भी सवाल हैं, उसे पूछने के लिए #AskMD का इस्तेमाल करें. मैं कोशिश करूंगी ज्यादा से ज्यादा जवाब देने की.'