#AskMD: शाहरुख खान के बाद माधुरी दीक्षित ने दिए फैंस के सवालो के मजेदार जवाब

शाहरुख खान और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बाद अब बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने फैंस से जुड़ने के लिए लाइव चैट की मदद ली है

शाहरुख खान और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बाद अब बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने फैंस से जुड़ने के लिए लाइव चैट की मदद ली है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
madhuri

माधुरी दीक्षित( Photo Credit : फोटो- @Madhurisixit Instagarm)

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में बॉलीवुड सितारे इन दिनों फैंस से जुड़ने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बाद अब बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने फैंस से जुड़ने के लिए लाइव चैट की मदद ली है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के लिए ट्विटर पर #AskMD ट्रेंड हो रहा है. फैंस माधुरी से काफी सवाल पूछ रहे हैं जिनका जवाब भी माधुरी अपने ही अंदाज में दे रही हैं.

Advertisment

एक फैन ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से सवाल करते हुए पूछा, 'मैडम, आपने फिल्म हम आपके हैं कौन कितनी बार देखी है.' इसका जवाब तो शायर माधुरी के पास भी नहीं था. माधुरी ने लिखा, 'सच बताऊं तो में गिनती भूल गई.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: लॉकडाउन में फंसे इस एक्टर ने दिया ज्ञान, कहा- लाइफ होने का बस क्या बीड़ू, सब मुमकिन है...

वहीं एक दूसरे फैन ने सवाल करते हुए पूछा, 'इन दिनों आपकी फेवरेट इमोजी कौन सी है.' इसके जवाब में माधुरी ने हग करने वाली इमोजी के साथ लिखा, 'सोशल डिस्टेंसिंग के दौरान वर्चुअल हग सभी के लिए.'

एक दूसरे यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा, 'आप का इन दिनों डेली रुटीन क्या है. ' इसके जवाब में माधुरी ने लिखा, 'ज्यादातर अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं, कार्मेलो के साथ खेलते हैं, किताबें पढ़ते हैं, खाना बनाते हैं और कथक रियाज़ कर रहे हैं!'

माधुरी ने इस सेशन की शुरुआत में ट्वीट करने हुए लोगों से कहा था कि वो उनके साथ जुड़ें और सवाल पूछें. माधुरी दीक्षित ने लिखा, 'हैलो दोस्तों, मैं कई दिनों से लॉकडाउन के दौरान आप सभी के साथ जुड़ने का सोच रही थी आज का दिन अच्छा होगा. आपके दिमाग में जो भी सवाल हैं, उसे पूछने के लिए #AskMD का इस्तेमाल करें. मैं कोशिश करूंगी ज्यादा से ज्यादा जवाब देने की.'

Source : News Nation Bureau

Madhuri Dixit
      
Advertisment