कुब्रा सैत( Photo Credit : फोटो- @kubbrasait Instagram)
फिल्मकार डेनियल श्रवण (Daniel Shravan) नाम ने दुष्कर्म पीड़िताओं को लेकर एक शर्मनाक सलाह दी है, जिससे पूरा सोशल मीडिया स्तब्ध है. देश को झकझोर देने वाले वेटेनरी डॉक्टर के साथ जघन्य दुष्कर्म और हत्या के परिपेक्ष्य में, श्रवण ने सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार बयान दिया, जिसे केवल क्रूर और असंवेदनशील की कहा जा सकता है.
फिल्मकार के मुताबिक, महिलाओं को अपने साथ कंडोम रखना चाहिए और दुष्कर्म में सहयोग करना चाहिए. श्रवण ने फेसबुक पर कहा कि महिलाओं को कंडोम साथ रखना चाहिए और पुलिस को फोन करने के स्थान पर खुद की जान बचानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को दुष्कर्मियों के साथ सहयोग करना चाहिए और दुष्कर्मी को कंडोम देना चाहिए, ताकि उनकी हत्या नहीं हो.
यह भी पढ़ें: Hit फिल्में देने के बाद भी इन बॉलीवुड सितारों ने इतने साल से नहीं किया साथ काम, पहली जोड़ी है सबकी फेवरेट
फिल्मकार ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'सरकार को बिना हिंसा के किए गए रेप को लीगल कर देना चाहिए. जिसमें रेप के बाद महिला की हत्या न की जाए. 18 साल से ऊपर की महिलाओं को रेप की जानकारी दी जानी चाहिए. तभी इस तरह की चीजें रुक पाएंगी. ये बेकार की बात है कि विरप्पन को मारने से स्मगलिंग रुक जाएगी या लादेन को मारने से आतंकवाद रुक जाएगा. निर्भया एक्ट रेप और हिंसा को कंट्रोल नहीं कर सकता.'
श्रवण के इस बयान पर एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने रिपोस्ट करते हुए लिखा, 'ये डेनियल श्रवण जो भी है, इसे इलाज की जरूरत है. शायद ज्यादा काम की वजह से इसका दिमाग खराब हो गया है. इलाज से शायद इसे मदद मिले और इसका दिमाग ठीक हो सके.'
यह भी पढ़ें: Hotel Mumbai की कमाई पड़ी धीमी, अब तक कमाए इतने करोड़
Whoever this Daniel Shravan is: needs medical help, maybe some heavy duty whacks up his butt, will help him clear his constipated mind.
Infuriating little prick. https://t.co/z8WVpClKTC— Kubbra Sait (@KubbraSait) December 4, 2019
हालांकि डेनियल श्रवण (Daniel Shravan) ने अपना यह पोस्ट बाद में डिलिट कर दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप करके उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक रात में लड़की का स्कूटी पंक्चर कर दी गई थी. इसके बाद मदद के बहाने आरोपियों ने उसे उठा लिया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया और गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं सबूत मिटाने के लिए सबने मिलकर लड़की को जला दिया. महिला डॉक्टर का आधा जला शव अगले दिन बरामद किया गया था. इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो