/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/24/kiara2-29.jpg)
कियारा आडवानी( Photo Credit : फोटो- @kiaraaliaadvani Instagram)
हॉरर कॉमेडी शैली में अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की दो फिल्में अगले कुछ महीनों में आ रही हैं. कियारा 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Lakshmi Bomb) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नजर आएंगी और 'भूल भुलैया 2' में वह कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) संग दिखाई देंगी. मुंबई में बुधवार को मीडिया संग बातचीत में कियारा ने कहा, 'मैंने कभी भी इस शैली (हॉरर-कॉमेडी) में काम करने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन 'लक्ष्मी बॉम्ब' के बाद 'भूल भुलैया2' आ रही है, ये दोनों ही काफी अलग तरह की फिल्में हैं, इसलिए मैं बेहद उत्साहित हूं.'
यह भी पढ़ें: सलमान खान के गाने पर मोनालिसा ने पानी के अंदर दिखाईं अपनी दिलकश अदाएं, देखें ये VIRAL VIDEO
View this post on Instagram@makeupbylekha @bbhiral @manekaharisinghani
A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on
'लक्ष्मी बॉम्ब' के बारे में कियारा ने कहा, 'हमने इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और हम इसे बेहतरीन मनोरंजक बनाने की हम उम्मीद करते हैं क्योंकि मुझे यकीन है कि उम्मीदें काफी ज्यादा होंगी. मैं अक्षय कुमार सर की 'भूल भुलैया' की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. यह पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसे मैंने देखा था.'
यह भी पढ़ें: ऋतिक-टाइगर की War ने बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल, जानिए अब तक की कमाई
'भूल भुलैया 2' के निर्देशक अनीस बज्मी हैं और भूषण कुमार इसके निर्माता है. यह साल 2007 में आई हिट फिल्म 'भूल भुलैया' की सीक्वेल है, अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था. 'भूल भुलैया 2' 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: मम्मी के मना करने पर भी इलियाना करती हैं ये काम, Bikini में शेयर की Bold Photo
राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित 'लक्ष्मी बॉम्ब' साल 2011 में आई तमिल हिट फिल्म 'मुनी 2 : कंचना' की रीमेक है. फिल्म में अक्षय के साथ कियारा भी हैं. यह फिल्म 22 मई, 2020 को रिलीज होगी. इसके अलावा वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा की फिल्म 'कबीर सिंह' के लिए काफी तारीफ हुई थी. एक के बाद एक करके कियारा (Kiara Advani) के पास इस साल कई फिल्में हैं. कियारा 'गुड न्यूज' में अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ भी है.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो