नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' से अक्षय (Akshay Kumar) के किरदार की एक झलक अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है. कैटरीना (Katrina Kaif) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की है, यह तस्वीर पुलिस की वर्दी की है जिस पर 'वीर सूर्यवंशी' नाम का टैग लगा है. फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी है.
तस्वीर के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा, 'अभी सूर्यवंशी की शूटिंग चल रही है.' इस तस्वीर के साथ कैटरीना ने रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और करण जौहर को टैग भी किया है.
यह भी पढ़ें: War Box Office Collection Day 7: 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ऋतिक-टाइगर की War
View this post on InstagramNow Shooting 🎬 #sooryavanshi #onset @itsrohitshetty @akshaykumar @karanjohar
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी हैं. यह फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज होगी. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय (Akshay Kumar) फिल्म में 'वीर सूर्यवंशी' का किरदार निभाएंगे जो एंटी-टेरोरिस्ट स्क्वोड (एटीएस) के एक अफसर है. इस फिल्म में कैटरीना ने 90s का सुपरहिट गाना टिप टिप बरसा पानी पर जबरदस्त डांस भी करती दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 2 की शूटिंग हुई शुरू, कार्तिक आर्यन ने शेयर की तस्वीर
यह भी पढ़ें: Bypass Road का पहला गाना हुआ रिलीज, नील नितिन मुकेश की अदा शर्मा के संग दिखी रोमांटिक कैमिस्ट्री
बता दें कि साल 2003 में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा. फिल्म बूम में उन्होंने अपनी किस्मत आजमाई और इसके बाद कैटरीना (Katrina Kaif) की मेहनत रंग लाने लगी. बता दें कि कुछ वक्त पहले सलमान और कैटरीना (Katrina Kaif) की फिल्म भारत रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की.