logo-image

काजोल ने मम्मी तनुजा के 77वें जन्मदिन पर लिखा इमोशनल पोस्ट

हिंदी फिल्मों में तनुजा (Tanuja) की 'फिर आएंगी', 'ज्वेल थीफ', 'हाथी मेरे साथी' और 'अनुभव' जैसी फिल्में काफी मशहूर हुईं

Updated on: 23 Sep 2020, 07:02 PM

नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेत्री तनुजा (Tanuja) बुधवार को अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनकी बेटी और मशहूर अभिनेत्री काजोल (Kajol) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है. काजोल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'जब मैं आपके साथ होती हूं, तो मेरे साथ पूरी सेना खड़ी होती है. उस इंसान को जन्मदिन की बधाई, जिन्होंने मुझे एक औरत के सारे अवतार दिखाए हैं. एक योद्धा, पत्नी, मां, बहन, औरत, इंसान और एक आत्मा. जन्मदिन मुबारक हो मां. आपको खूब सारा प्यार. मैं इस बात के लिए दिल से आभारी हूं और रहूंगी कि आपने मुझे अपनी बेटी के तौर पर चुना.'

यह भी देखें: मशहूर अदाकारा तनुजा के जन्मदिन पर देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें

इस पोस्ट के साथ काजोल ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें मां-बेटी की ये जोड़ी पांरपरिक परिधान साड़ी में नजर आ रही है. काजोल की बहन तनिशा मुखर्जी ने भी अपनी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मेरी मां, मेरी दुनिया को जन्मदिन मुबारक हो. आप शरारती हैं, गंभीर हैं, प्रेममय हैं, प्रकृति हैं, आत्मा हैं. आप ही मेरा ब्रह्मांड हैं. आपको प्यार मम्मी.'

यह भी पढ़ें: जानिए दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग्स मामले कैसे आया

हिंदी सिनेमाजगत की मशहूर अदाकारा तनुजा (Tanuja) का जन्म 23 सितंबर 1943 को मुंबई में हुआ था. तनुजा (Tanuja) के पिता कुमारसेन समर्थ कवि और फिल्म निर्देशक थे. वहीं मां शोभना समर्थ मशहूर एक्ट्रेस थीं.तनुजा ने साल 1950 में फिल्म 'हमारी बेटी' से बतौर बाल कलाकार फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हिंदी फिल्मों में तनुजा की 'फिर आएंगी', 'ज्वेल थीफ', 'हाथी मेरे साथी' और 'अनुभव' जैसी फिल्में काफी मशहूर हुईं. तनुजा ने हिंदी और बांग्ला के अलावा गुजराती, मराठी, पंजाबी और मलयालम भाषाओं में भी फिल्मों में काम किया.