Advertisment

जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की वेकेशन की तस्वीरें, साथ में दिखा बॉलीवुड का ये हॉट कपल

वरुण, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) में नजर आएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की वेकेशन की तस्वीरें, साथ में दिखा बॉलीवुड का ये हॉट कपल

जैकलीन फर्नांडिस( Photo Credit : फोटो- @jacquelinef143 Instagarm)

Advertisment

इस छुट्टी के मौसम में बॉलीवुड के कई सितारे स्विट्जरलैंड में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं. इस बार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) लव बर्ड्स एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ दिखाई दी हैं. स्विट्जरलैंड के गस्टाड में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) फिल्म जुड़वा-2 के अपने सह-कलाकार वरुण और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ लंच करती नजर आईं.

उन्होंने इस दौरान की एक तस्वीर को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, '2020 का पहला लंच अद्भुत लोगों के साथ.'

यह भी पढ़ें: 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आएगी आयुष्मान खुराना की ये लकी एक्ट्रेस

View this post on Instagram

First lunch of 2020 with these amazing people!

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए मजाक में वरुण ने लिखा, 'डीआर. (डॉक्टर) तुम्हारा इंतजार कर रहा है जैकऑनलाइन (जैकलीन).' वरुण और जैकलीन ने इसके अलावा बर्फ में स्किंग करके खूब मजे किए. स्किंग एडवेंचर का अपना वीडियो साजा करते हुए जैकलीन ने लिखा, 'मैं हारी, फिर जीती, फिर गिरी.'

यह भी पढ़ें: एक बार फिर सारा अली खान ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, बिकिनी में शेयर की तस्वीर

View this post on Instagram

I lost then I won then I fell 😢😃😩

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने इंस्टाग्राम पर स्किंग एडवेंचर की अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं और लिखा, 'Happy New Year everyone! Here’s to falling down and getting back up.' इससे पहले वरुण-नताशा, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और करिश्मा-करीना कपूर के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाते दिखाई दिए थे, जिसके बाद से यह मिनी बॉलीवुड छुट्टी का सीजन बनता नजर आ रहा है.

View this post on Instagram

Happy New Year everyone! Here’s to falling down and getting back up 💋💋 #2020

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन फर्नांडिस के बारे में बात करें को जैकलीन नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' से जैकलीन (Jacqueline Fernandez) डिजिटल इंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. मिसेज सीरियल किलर' की कहानी फराह (Farah Khan) के पति शिरीष कुंदर ने लिखी है और उन्होंने ही निर्देशन भी किया है. वहीं वरुण धवन के बारे में बात करें तो वरुण, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) में नजर आएंगे. फिल्म में नोरा फतेही, शक्ति मोहन और प्रभुदेवा भी लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा वरुण, सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ फिल्म 'कुली नंबर-1' (Coolie No. 1) के सीक्वल में नजर आएंगे.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Jacquwline Vacation Photo Natasha Dalal Varun Dhawan Jacqueline Fernandez Insta
Advertisment
Advertisment
Advertisment