Advertisment

इलियाना डिक्रूज ने Blue Bikini में शेयर की तस्वीर, लोगों से मिले ऐसे रिएक्शन

इलियाना (Ileana D'Cruz) के इंस्टाग्राम पर 10.8 मिलियन फॉलोअर्स है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
इलियाना डिक्रूज ने Blue Bikini में शेयर की तस्वीर, लोगों से मिले ऐसे रिएक्शन

इलियाना डिक्रूज( Photo Credit : फोटो- @ileana_official Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) अब जल्द ही फिल्‍म 'पागलपंती' (Pagalpanti) में नजर आने वाली हैं. इलियाना (Ileana D'Cruz) आजकल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिस पर उन्हें उनके फैंस से बेहतरीन कमेंट मिलते हैं.

हाल ही में इलियाना डिक्रूज ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने ब्लू कलर की बिकिनी पहनी हुई है. तस्वीर शेयर करते हुए इलियाना (Ileana D'Cruz) ने लिखा, 'Me looking wistfully out the window whilst listening to sappy romantic songs and imagining myself in a cheesy music video...'

यह भी पढ़ें: टाइगर -ऋतिक की 'वॉर' ने छोड़ा 'सुल्तान' और 'पद्मावत' को पीछे, जानिए पूरी कमाई

इलियाना को इस तस्वीर पर जबरदस्त कमेंट मिल रहे हैं. एक यूजर ने हार्ट वाली इमोजी शेयर की तो वहीं दूसरे यूजर ने फायर वाली इमोजी.

इससे पहले इलियाना ने इंस्टा पर एक बेहद हॉट तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें इलियाना व्हाइट कलर की बिकिनी पहने हुए आराम करती नजर आ रही थीं. इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'Bikini appreciation post.'

यह भी पढ़ें: विद्युत जामवाल ने Commando 3 का पोस्टर रिलीज करते हुए बताई ट्रेलर रिलीज की तारीख

View this post on Instagram

Bikini appreciation post 👙

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

View this post on Instagram

Sometimes you just gotta ugly laugh out loud 🤷🏻‍♀️ - - - 📸 @colstonjulian 💥

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को इस बड़ी फिल्म से कार्तिक आर्यन ने किया आउट

बता दें कि इलियाना (Ileana D'Cruz)  की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती है. इलियाना (Ileana D'Cruz)  के इंस्टाग्राम पर 10.8 मिलियन फॉलोअर्स है. मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म 'पागलपंती' में इलियाना डिक्रूज के अलावा अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और पुलकित सम्राट जैसे स्टार्स होंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Ileana hot Photos Ileana Dcruz Bikini Photo Instagram Ileana DCruz
Advertisment
Advertisment
Advertisment