इलियाना डिक्रूज इंडस्ट्री में अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। स्माइलिंग फेस वाली इलियाना डिक्रूज अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल बिठाना अच्छे से जानती हैं। 'रुस्तम' फिल्म की अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज के ब्वॉयफ्रेंड अकसर अपने कैमरे से उनकी खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करते रहते हैं।
ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन ने इलियाना की एक से बढ़कर एक फोटो क्लिक की हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इलियाना की एक से बढ़कर फोटो को देखकर किसी को भी उनसे प्यार हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर इलियाना की यह तस्वीरें साबित करती हैं कि उनके बॉयफ्रेंड को उनके हर मूड को कैप्चर करना बखूबी आता है।
एंड्रयू नीबोन ने अपने कैमरे से उनकी कई बेहतरीन फोटो क्लिक की हैं, जिसमें वह किसी मॉडल से कम नहीं लग रही। हर तस्वीर में वह बेहद खास दिखाई दे रही हैं।
A moment
A photo posted by Andrew Kneebone Photography (@andrewkneebonephotography) on Dec 23, 2016 at 6:04pm PST