logo-image

गुल पनाग ने कहा- मेरी जिंदगी के इस सफर में बॉलीवुड महज एक हिस्सा

फिल्मी करियर में गुल ने 'डोर', 'धूप', 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' और 'अब तक छप्पन 2' जैसी फिल्मों में काम किया है

Updated on: 24 Sep 2019, 08:44 PM

नई दिल्ली:

अभिनेत्री गुल पनाग (Gul Panag) का कहना है कि बॉलीवुड उनकी जिंदगी का महज एक हिस्सा रहा है और इंडस्ट्री में उनका अब तक का सफर शानदार रहा है. गुल ने 1999 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व भी किया था. अपने अब तक के फिल्मी करियर में गुल ने 'डोर', 'धूप', 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' और 'अब तक छप्पन 2' जैसी फिल्मों में काम किया है.

हिंदी फिल्म जगत में अपने अब तक के इस सफर के बारे में गुल ने कहा, 'मेरी जिंदगी के इस सफर में बॉलीवुड महज एक हिस्सा रहा है. मेरे ख्याल से यह एक शानदार सफर रहा है और मेरे पास शिकायत करने की कोई वजह नहीं है.'

यह भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की टीवी पर होगी वापसी, इस सीरियल में आएंगी नजर

गुल एक अर्ध-मैराथन धाविका, एक बाइकर और एक पाइलट भी हैं. फिटनेस के लिए जानी जाने वाली गुल साल 2017 में एक हेल्थ और फिटनेस स्टार्टअप मोबीफिट की सह-संस्थापक भी रहीं. वह 2014 के आम चुनाव में चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार भी थीं.

निजी और पेशेवर जिंदगी में वह किस तरह से तालमेल रखती हैं, इसके जवाब में गुल ने कहा, 'मुझे लगता है कि जिंदगी आपको कई सारे मौके देती है. आप या तो ले सकते हैं या यह कह सकते हैं कि मैं एक बहुत ही कम्फर्टेबल जोन में हूं और मैं कुछ करना नहीं चाहती हूं. मेरे ख्याल से मैं उन लोगों में से हूं जो अपने राह में आने वाले हर अवसरों पर नजर रखते हैं. अगर अवसर अच्छा रहता है, तो मैं उन्हें दोनों हाथों से स्वीकारती हूं.'

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवार्ड, प्रकाश जावड़ेकर ने दी बधाई

गुल वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में मनोज बाजपेयी संग काम कर रही हैं. इस पर गुल ने कहा, 'अमेजन प्राइम वीडियो के 'द फैमिली मैन' के साथ मैं पहली बार डिजिटल फॉर्मेट में काम कर रही हूं. इसे अमेजन प्राइम वीडियो में वैश्विक पैमाने पर देखा जा सकता है. मैं सही मायनों में खुद को आभारी महसूस कर रही हूं कि मुझे इस तरह के एक बेहतरीन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिला है.'

यह भी पढ़ें- मौनी रॉय के साथ 'ओढ़नी' पर थिरकते नजर आए राजकुमार राव, देखें Made In China का पहला गाना

अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में गुल ने कहा, ''द फैमिली मैन' के बाद मैं जयदीप अहलावत के साथ अमेजन प्राइम वीडियो के लिए एक वेब सीरीज कर रही हूं, इसे क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. यह अगले साल रिलीज होगी.' गुल, नील नितिन मुकेश के साथ 'बाइपास रोड' नामक एक फिल्म भी कर रही हैं. इसके बाद वह 'पवन पूजा' में नजर आएंगी जिसके निर्देशक शाद अली हैं. इसके अलावा गुल 'रंगबाज' सीजन 2 में जिमी शेरगिल संग दिखेंगी.