/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/27/riteish-465-22.jpg)
रितेश देशमुख (फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की आने वाली फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) का ट्रेलर गुरुवार को लॉन्च हो गया. फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और ऐसे में रितेश देशमुख की पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) ने भी इस पर अपनी राय जाहिर की है.
रितेश ने गुरुवार को अपनी इस आने वाली फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर लॉन्च करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'तू नायक तो मैं खलनायक, तू साणा तो मैं डेढ साणा! हैशटैगमरजावांट्रेलरआउटनाओ.'
यह भी पढ़ें- प्यारी सी छोटी सारा अली खान का 'बड़ी अम्मी' शर्मिला टैगोर के साथ ये वीडियो हुआ VIRAL
Tu naayak toh main khalnaayak, tu shaana toh main DEDH shaana! #MarjaavaanTrailer out now - https://t.co/osEJdKX0cH@SidMalhotra#TaraSutaria@Rakulpreet@zmilap@itsBhushanKumar#KrishanKumar@monishaadvani@madhubhojwani@nikkhiladvani@iamDivyaKhosla@EmmayEntertain@TSeries
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 26, 2019
इस पर जेनेलिया ने जवाब दिया, 'और रितेश..अच्छा हो या बुरा, मेरा दिल हमेशा तुम्हारा ही रहेगा..हाय मैं हैशटैगमरजावां.'
यह भी पढ़ें- Housefull 4 Trailer: कॉमेडी से भरपूर 'हाउसफुल 4' का मजेदार ट्रेलर रिलीज
... N @Riteishd .. Good or Bad you will always have my heart... Hai main #Marjaavaanhttps://t.co/Hpp5kz3E07
— Genelia Deshmukh (@geneliad) September 26, 2019
फिल्म में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एक विलेन का किरदार निभा रहे हैं. मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले 22 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 8 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और तारा सुतारिया भी हैं.
यह भी पढ़ें- इस बीमारी के चलते हॉस्पिटल में एडमिट हुईं काइली जेनर
इस फिल्म के साथ रितेश और सिद्धार्थ चार साल बाद साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने 'एक विलेन' में साथ काम किया था. इस फिल्म में भी रितेश एक किलर की भूमिका में दिखे थे. दर्शकों को इस फिल्म में 'एक विलेन' की जोड़ी को दोबारा लड़ते हुए देखने का मौका मिलेगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो