Baaghi 3 के लिए सिजलिंग अवतार में नजर आईं दिशा पाटनी, देखें 'डू यू लव मी' का Teaser

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 3 (Baaghi 3) के गाने 'डू यू लव मी' (Do You Love Me) का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Baaghi 3 के लिए सिजलिंग अवतार में नजर आईं दिशा पाटनी, देखें 'डू यू लव मी' का Teaser

दिशा पाटनी के गाने 'डू यू लव मी' (Do You Love Me) का टीजर हुआ रिलीज( Photo Credit : फोटो- @tigerjackieshroff Instagram)

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) जल्द ही रिलीज होने वाली है. आज फिल्म के गाने 'डू यू लव मी' (Do You Love Me) का टीजर रिलीज किया गया है. फिल्म के इस गाने में 'बागी 2' की एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने धमाकेदार डांस से तहलका मचा रही हैं. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 3 (Baaghi 3) के गाने 'डू यू लव मी' (Do You Love Me) का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: छोटे नवाब तैमूर ने पहनी पंजाबी जूती, तस्वीर देखकर आपको भी हो जाएगा प्यार

वहीं दिशा पाटनी (Disha Patani) ने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे साथ झूमने के लिए तैयार हो जाइए.'

दिशा पाटनी के इस टीजर पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक्ट्रेस एली एवराम ने दिशा पाटनी का वीडियो देख कमेंट में लिखा, 'लव इट'. आपको बता दें कि दिशा पाटनी का ये सिजलिंग सॉन्ग कल रिलीज होगा.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड को भायी Homosexuality, LGBT पर बनीं हैं ये शानदार फिल्में

'बागी 3' (Baaghi 3) से रिलीज हो चुके ये गाने

अब तक रिलीज हुए फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) के सभी गानों को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इससे पहले रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना 'दस बहाने 2.0' (Dus Bahane 2.0) हो या दूसरा गाना 'भंकस' (Bhankas) सभी यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हैं. वहीं फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया जा रहा है. 'बागी 3' (Baaghi 3) 6 मार्च को रिलीज होने वाली है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) के ट्रेलर को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Tiger Shroff Baaghi 3 Disha Patani Shraddha Kapoor baaghi 3 Disha patani song
      
Advertisment