नई दिल्ली:
फिटनेस के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patani) ने सोशल मीडिया पर अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनकी परफेक्ट टोन्ड बॉडी नजर आ रही है. फिटनेस फ्रीक दिशा पाटनी (Disha Patani) इन तस्वीरों में थाई हाई स्लीट योगा पैंटस पहने हुए हैं.
इनमें से एक तस्वीर में कैमरे की ओर पीठ किए दिशा अपने मसल्स दिखाते नजर आ रही हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने मसल ईमोजी के साथ लिखा, 'कल से बेहतर आज बनो.'
यह भी पढ़ें- NYU में सुहाना खान का पहला दिन, सोशल मीडिया पर छाया VIDEO
बॉलीवुड की बागी गर्ल अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने लुक्स और फैशन स्टेटमेंट के लिए पहचानी जाती हैं. बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा दिशा पाटनी अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं हाल ही में उन्होंने बाथ टब में फोटोशूट कराया था जिसकी तस्वीरें दिशा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की थीं.
यह भी पढ़ें- The Girl on the Train में कीर्ति कुल्हारी नो-मेकअप लुक में आएंगी नजर
बता दें दिशा हाल ही में रिलीज हुई अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म 'भारत' (Bharat) में नजर आईं. फैन्स को दिशा पटानी की एक्टिंग ने काफी लुभाया, उनके परफॉर्मेंस की हर जगह तारीफ हो रही है. 'भारत' की शानदार सफलता के बाद जल्द ही 'मलंग' में नजर आने वाली हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुनाल खेमू दिखेंगे.
(इनपुट- आईएएनएस से)