PHOTO: लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं थी दीपिका पादुकोण, भीड़ में हुआ बुरा हाल

दीपिका (Deepika Padukone) जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी

दीपिका (Deepika Padukone) जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
PHOTO: लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं थी दीपिका पादुकोण, भीड़ में हुआ बुरा हाल

दीपिका पादुकोण (फोटो- @deepikapadukone Instagram)

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही में एक गणपति पंडाल में भीड़ से घिर गईं. दीपिका, भगवान गजानन का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणपति पंडाल गई थी. जैसे ही भीड़ को पता चला कि 'पीकू' स्टार पंडाल में मौजूद हैं, वे दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एक झलक पाने के लिए दौड़ पड़े. दीपिका (Deepika Padukone) ने सुनहरे रंग की भारी कढ़ाई वाली साड़ी और बड़े झुमके पहन रखे थे.

Advertisment

एक रिपोर्ट के अनुसार, गणपति के दर्शन करने पहुंची 33 वर्षीय अभिनेत्री के बॉडीगार्ड्स को भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

 यह भी पढ़ें- The Zoya Factor का ट्रेलर देखकर खुद को रोक नहीं पाए सचिन तेंदुलकर किया ये Tweet

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका (Deepika Padukone) जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी. यह फिल्म एसिड हमले की शिकार हुई लक्ष्मी के जीवन पर आधारित है. इसके अलावा दीपिका पति रणवीर सिंह संग कबीर खान की फिल्म '83' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के ऐतिहासिक जीत पर आधारित है.

यह भी पढ़ें- Section 375 Review: फिल्म 'सेक्शन 375' ने रिलीज से पहले मचाया धमाल, मिले ऐसे रिएक्शन

View this post on Instagram

Wishing you both good health,peace of mind & boundless creativity! #33yearsofajsk @abujanisandeepkhosla

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

यह भी पढ़ें- भारत को लेकर वीना मलिक ने फिर उगला जहर, चंद्रयान 2 का मजाक उड़ाते हुए कह दी ये बात

फिल्म में रणवीर टीम के कप्तान कपिल देव के किरदार में हैं, जबकि दीपिका उनकी पत्नी रोमी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में साकिब सलीम, हार्डी संधू, अम्मी विर्क, पंकज त्रिपाठी और ताहिर राज भसीन आदि अदाकार भी शामिल हैं.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

bollywood news hindi Deepika Padukone photos Lalbaugcha Raja Deepika Padukone
Advertisment