फिल्म 83 लुक पोस्टर( Photo Credit : फोटो- @deepikapadukone Instagarm)
Film 83 First Look: बॉलीवुड की स्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म '83' का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म के इस पोस्टर में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लुक रिलीज हुआ है. दीपिका '83' में कपिल देव की पत्नी रोमी देव (Romi Dev) के किरदार में नजर आएंगी. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है.
रोमी देव (Romi Dev) बनी दीपिका ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय खेल के इतिहास से सबसे प्रतिष्ठित क्षणों में से एक इस फिल्म में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण हिस्सा निभाना सम्मान की बात है. एक पति की पेशेवर और व्यक्तिगत आकांक्षाओं की सफलता में उसकी पत्नी के किरदार को बहुत करीब से अपनी मां में देखा है और '83' कई मायनों में उन महिलाओं के लिए सम्मान है, जो अपने पति के सपने को अपने सपनों से पहले रखती है.'
आपको बता दें कि रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म '83’ से अब तक सभी खिलाड़ियों के लुक रिवील किये जा चुके हैं. वहीं फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के लुक की बात करें तो वो हूबहू असली कपिल देव नजर आ रहे थे. वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) को फिल्मफेयर में 13 कैटेगरी में अवार्ड हासिल हुए. वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं की. देखना होगा कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की इस फिल्म को दर्शकों से कितना प्यार मिलेगा.