/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/02/daisy-59.jpg)
एक्ट्रेस डेजी शाह (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह (Daisy Shah) लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्लू) समर/रिसॉर्ट 2019 (Lakme Fashion Week 2019) में शोस्टॉपर बन जलवा बिखेरती नजर आएंगी. डेजी शनिवार को डिजाइनर कंचन मोरे सब्बरवाल के लिए 'नॉर्थईस्ट ब्रीज' संग्रह की झलक दिखाती नजर आएंगी.
उन्होंने कहा, 'इस बार मैं कंचन मोरे सब्बरवाल द्वारा 'नॉर्थईस्ट ब्रीज' नामक परंपरा के रंग के साथ मिश्रित एक समकालीन संग्रह से पोशाक पहनूंगी. मैं पहली बार रैंप पर इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ प्रयोग करने के लिए उत्साहित हूं.'
ये भी पढ़ें: Video: कपिल शर्मा पर भारी पड़ी सानिया मिर्जा, पूछा ऐसा सवाल की शरमा गए कपिल
फैशन विकल्पों को लेकर आलोचना किए जाने के बारे में पूछे जाने पर डेजी ने कहा, 'मुझे लगता है कि स्टाइल व्यक्तिगत होता है.'
बता दें कि इस बार लैक्मे फैशन वीक में एक्ट्रेस मौनी रॉय ने डेब्यू किया. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ 'गोल्ड' मूवी से फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की है. वह बहुत जल्द राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना', रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' और जॉन अब्राहम संग 'रॉ' (रोमियो अकबर वॉल्टर) में नजर आएंगी.
मौनी के अलावा फरहान अख्तर और उनकी कथित गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने एक-दूसरे का हाथ थामकर रैंप वॉक किया. जेनिफर विंगेट, रोशेल राव और उनके पति कीथ सिकेरा, विद्या बालन, यामी गौतम, दिव्या खोसला कुमार ने रैंप पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा.
ये भी पढ़ें: लगातार रेस में बनी है कंगना की 'मणिकर्णिका', दूसरे वीक में भी जारी है कमाई
यहां देखें वीडियो और फोटोज:
View this post on Instagram#farhanakhtar #shibanidandekar for @payalsinghal
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
-
View this post on Instagram#divyakhoslakumar for @dasariparvathi
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
-
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau