
अपने दोनों बच्चों के साथ सेलिना जेटली (फोटो: इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस सेलिना जेटली एक बार फिर मां बनने वाली हैं। सेलिना और उनके हसबैंड पीटर फिर से जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं। इस साल अक्टूबर में उनके घर नए मेहमान आएंगे। बता दें कि सेलिना पहले ही जुड़वा बच्चों की मां हैं।
35 साल की सेलिना के बारे में कहा जाता है कि वह शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। उन्होंने दुबई में होटल व्यवसायी पीटर हॉग से साल 2011 में शादी की। शादी के 8 महीने बाद उन्होंने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) on Jan 13, 2017 at 3:05am PST
सेलिना जुड़वा बच्चों विंस्टन और विराज की मां है। उनका कहना है कि जब उन्हें पता चला कि वह एक बार फिर से जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं तो वह चौंक गई थीं।
ये भी पढ़ें: जहीर खान और सागरिका की सगाई... लेकिन सोशल मीडिया पर छा गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
A post shared by China in Luxury (@chinainluxury) on Jan 15, 2017 at 2:23am PST
सेलिना जल्द ही एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए भारत आने वाली हैं।
A post shared by TheFashionFlavour (@thefashionflavour12) on Jan 13, 2017 at 3:53am PST
ये भी पढ़ें: सोनू निगम ने ट्विटर छोड़ा, गायक अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में उतरे
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us