बॉलीवुड की हॉरर क्वीन बिपाशा बसु ने पति करन सिंह ग्रोवर को दिल से बेहद रोमांटिक और प्यार के मामले में काफी प्रैक्टिकल बताया है। इसी साल अप्रैल में करन और 37 साल की बिपाशा शादी के बंधन में बंधे थे।
'स्टार स्क्रीन अवार्ड्स' के दौरान बिपाशा ने कहा कि वह काफी रोमांटिक हैं, जबकि उनके मुकाबले मैं उतनी रोमांटिक नहीं हूं। इसलिए प्यार के मामले में मैं उतनी सफल नहीं हो पाती हूं। शादी के बाद ऐसी अटकलें आ रही थी कि उनके और करन के बीच सब ठीक नहीं है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
ये भी पढ़ें, जानें क्यों, सलमान खान के लिए अब भी नंबर वन हैं कैटरीना कैफ
अभिनेत्री ने कहा, 'मैं अखबार नहीं पढ़ती, लेकिन आप अफवाहों से पीछा नहीं छुड़ा सकते, क्योंकि सोशल मीडिया पर ये सब आपको पढ़ने को मिल ही जाता है। आप ही अपनी जिंदगी के बारे में अच्छी तरह जानते हैं।'
शादी से पहले करन और बिपाशा ने एक साथ फिल्म 'अलोन' में काम किया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी।
Source : News Nation Bureau