New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/23/bhumi-pednekar-12.jpg)
भूमि पेडनेकर( Photo Credit : फोटो- @bhumipednekar Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भूमि पेडनेकर( Photo Credit : फोटो- @bhumipednekar Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अपनी आने वाली फिल्म 'दुर्गावती' (Durgavati) की शूटिंग शुरू कर दी है. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. तस्वीर में भूमि मां दुर्गा के मंदिर में आर्शीवाद लेते हुए नजर आ रही हैं.
फिल्म 'दुर्गावती' (Durgavati) का डायरेक्शन अशोक कर रहे हैं वहीं फिल्म का प्रोडक्शन विक्रम मल्होत्रा और भूषण कुमार कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें: Photo: छोटे परदे की नागिन या जाह्नवी कपूर, रेड साड़ी में कौन है आपकी फेवरिट
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'With her blessings we start #Durgavati Need all your support and love as I start the most special film of my career. @akshaykumar sir I am ready to stand tall and strong :) #AshokG sir @ivikramix @shikhaarif.sharma #CapeOfGoodFilms @abundantiaent @mahieg Let’s do this #ChanchalChauhan #Gratitude @bhushankumar @tseriesfilms @tseries.official.
यह भी पढ़ें: इंदिरा जयसिंह पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ...
इससे पहले भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने फिल्म से जुड़ी एक और तस्वीर शेयर की थी. जिसमें भूमि पेडनेकर के साथ अक्षय कुमार, भूषण कुमार नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सभी लोगों ने एक-एक कार्ड पकड़ा हुआ जिसमें फिल्म में उनकी भूमिका लिखी हुई थी.
हाल ही में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई की. इसके अलावा भूमि, तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'सांड की आंख' में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. बता दें कि भूमि ने अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ ने फिल्म 'दम लगा के हईशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अपनी पहली फिल्म से ही सुर्खियों में आ गई थी.
Source : News Nation Bureau