logo-image

भूमि पेडनेकर ने Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare की निर्देशक के लिए कही ये बात

'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में विक्रांत मेस्सी और अमोल पराशर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Updated on: 10 Sep 2019, 03:21 PM

नई दिल्ली:

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का कहना है कि 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' (Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare) की उनकी निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव के पास फिल्म निर्माण का अपना अलग तरीका है. भूमि ने कहा, 'अलंकृता एक ऐसी शख्स हैं जिनके साथ मैं एक कलाकार के तौर पर काम करना चाहती थी. उनकी फिल्म दिल को छू लेने वाली और बेहद अर्थपूर्ण है और उन्होंने एक ऐसी फिल्म बनाई है जिस पर सबका ध्यान गया है. मुझे उनकी 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' बेहद पसंद आई. यह एक बेहतरीन, प्रभावित करने वाली और आकर्षक फिल्म थी और वह एक बेहतरीन इंसान और निर्देशक हैं.'

यह भी पढ़ें- War के इस एक एक्शन सीन को शूट करने में लग गए थे महीनों, जानिए डिटेल

भूमि ने उनके साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया, 'अलंकृता के पास फिल्म निर्माण की अपनी अनूठी भाषा है और 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' (Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare) मेरे अब तक के पढ़े गए सबसे बेहतरीन स्क्रिप्ट्स में से एक है. इसे पढ़ने के बाद इसमें काम करने का मुझसे इंतजार नहीं हो रहा था.'

यह भी पढ़ें- भारत लौटे ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट

'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में विक्रांत मेस्सी और अमोल पराशर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म दो बहनों (भूमि और कोंकणा) दो बहनों की जिंदगी पर आधारित है.

यह भी पढ़ें- OMG! तो सिर्फ इसलिए माइकल जैक्सन के साथ बच्चे नहीं चाहती थीं लिसा मैरी प्रेस्ली

View this post on Instagram

That tribal vibe ✌🏻 . . . @raisin.global #raisingirl #iloveraisin #weekend #ready #goodmorning #family

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar) on

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो भूमि इनदिनों अपनी फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी हैं. इसके अलावा भूमि सांड की आंख में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी हैं. तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म चंद्रो तोमर (87) और प्रकाशी तोमर (82) की लाइफ पर बेस्ड है.

(इनपुट- आईएएनएस से)