ट्विंकल खन्ना का तीसरा उपन्यास सितम्बर में होगा लांच

अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी 43 वर्षीय ट्विंकल कॉलम भी लिखती हैं और अपने चुटीले अंदाज के लेखन के लिए लोकप्रिय हैं।

अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी 43 वर्षीय ट्विंकल कॉलम भी लिखती हैं और अपने चुटीले अंदाज के लेखन के लिए लोकप्रिय हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ट्विंकल खन्ना का तीसरा उपन्यास सितम्बर में होगा लांच

अभिनेत्री-लेखिका ट्विंकल खन्ना (फाइल फोटो)

'मिसेज फनीबोन्स' और 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद' के बाद अभिनेत्री-लेखिका ट्विंकल खन्ना का तीसरा उपन्यास इस साल सितम्बर में आने जा रहा है। इस उपन्यास का नाम 'पैजामाज आर फोरगिविंग' है।

Advertisment

अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी 43 वर्षीय ट्विंकल कॉलम भी लिखती हैं और अपने चुटीले अंदाज के लेखन के लिए लोकप्रिय हैं।

ट्विंकल ने सोमवार को ट्विटर पर जारी पोस्ट में कहा, 'सितम्बर की शुरुआत में आने जा रही है और मैं अगले कुछ माह तक बेसब्री से इसका इंतजार करूंगी।'

अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उनके उपन्यास को बाजार में आने से पहले ही अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए बुक किया जा सकता है।

अपनी पत्नी के नए उपन्यास के लिए उत्साहित अक्षय ने ट्वीट किया, 'जब वह यह किताब लिख रही थीं, तब पूरा परिवार आहिस्ते-आहिस्ते चलता-फिरता था। ऐसे में मुझे तो बहुत खुशी है कि आखिरकार उन्होंने अपना उपन्यास पूरा कर दिया।'

ये भी पढ़ें: ट्रोलर की धमकियों पर ट्विंकल न कहा-जवाब नहीं दूंगी, कानूनी कार्रवाई करूंगी

ट्विंकल ने 1995 में आई फिल्म 'बरसात' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था और उनकी पिछली फिल्म 'तीसमार खां' थी, जिसमें उन्हें अतिथि भूमिका में देखा गया था।

Source : IANS

Twinkle Khanna September Novel
      
Advertisment