/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/11/ananya-54.jpg)
अनन्या पांडे( Photo Credit : फोटो- @ananyapanday Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना ली है. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं अनन्या पांडे इन दिनों ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली-पीली' (Khaali Peeli) की शूटिंग में बिजी हैं.
View this post on Instagramrise & shine 😁 #AnissaMaanGayi ❤️
A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on
View this post on InstagramI’m just a girl, standing in front of a salad, asking it to be a donut 😛🍩
A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on
बहुत कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं अनन्या पांडे (Ananya Panday) की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अनन्या पांडे ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'खाली पीली' की लगातार करीब 23 घंटे शूटिंग की. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'अनन्या शूट और अन्य परियोजनाओं के बीच उलझी हुई हैं. हाल ही में 'खाली पीली' की शूटिंग के दौरान, उन्होंने सुबह के आठ बजे शूटिंग शुरू की थी और दूसरे दिन सुबह तक शूटिंग करती रहीं. उन्होंने फिल्म के लिए लगातार 23 घंटे लगातार शूटिंग की.'
यह भी पढ़ें: Photo: शादी से पहले मां बनीं कल्कि कोचलिन ने बेटी का नाम रखा Sappho, लिखा इमोशनल पोस्ट
सूत्र ने आगे कहा, 'अनन्या का शेड्यूल काफी व्यस्त है, लेकिन इसके बावजूद उनका कोई भी प्रोजेक्ट प्रभावित नहीं हो रहा है. वह गाने के सीक्वेंस की शूटिंग कर रही हैं, कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं, 2020 की आने वाली फिल्मों की स्क्रीप्ट पढ़ने में व्यस्त हैं. उनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग वह फरवरी के अंत में शुरू कर सकती हैं.' फिल्म के बारे में बात करें तो 'खाली-पीली' (Khaali Peeli) मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी है. फिल्म में एक लड़की और लड़के की एक रात हुई मुलाकात के बाद उनकी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau