Advertisment

Pati Patni Aur Woh के ट्रेलर रिलीज पर अनन्या पांडे ने कही ये बात

मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित फिल्म बीआर चोपड़ा की 1978 में आई कॉमेडी फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) की रिमेक है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Pati Patni Aur Woh के ट्रेलर रिलीज पर अनन्या पांडे ने कही ये बात

अनन्या पांडे( Photo Credit : फोटो- @ananyapanday Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अपनी आने वाली दूसरी फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. फिल्म एक प्रेम त्रिकोण (लव ट्रायएंगल) पर आधारित है. अनन्या का भी मानना है कि उन्हें प्रेम त्रिकोण पसंद हैं. इससे पहले उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' भी कुछ इसी शैली की थी.

उनकी पहली फिल्म में जहां उनके सह कलाकार के तौर पर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) थे. वहीं दूसरी फिल्म 'पति पत्नी और वो' में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर सह-कलाकार हैं. अपनी आगामी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनन्या ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं प्रेम त्रिकोणों से आकर्षित हूं. हर फिल्म एक मैंने प्रेम-त्रिकोण पर भूमिका निभाई है.'

यह भी पढ़ें: फिल्म 'पानीपत' से अर्जुन कपूर के लुक पर आए बॉलीवुड सितारों के ऐसे रिएक्शन

मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित फिल्म बीआर चोपड़ा की 1978 में आई कॉमेडी फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) की रिमेक है. उस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता ने भूमिका निभाई थी, जिसमें एक आदमी के साथ उसकी पत्नी और उसकी एक युवा प्रेमी को दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: Sumo Fighter बनीं सारा अली खान, रोहित शेट्टी के साथ शेयर की मजेदार तस्वीर

View this post on Instagram

Channelling my inner Peppa Pig 💖🐷

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनन्या ने कहा, 'मैंने यह फिल्म साइन करने के बाद मूल फिल्म देखी, क्योंकि मुझे हिंदी फिल्में देखना पसंद है. मुझे फिल्म के गाने भी पसंद हैं. मुझे लगता है कि हमारी फिल्म में हम ज्यादा ग्लैमरस दिख रहे हैं. हमारी फिल्म एक आधुनिक संस्करण है और यही कारण है कि दर्शक हमारी भूमिका से जुड़ने में सक्षम होंगे. लेकिन मुझे मूल फिल्म भी पसंद आई.'

यह भी पढ़ें: Honey Singh के Thumka Song ने बनाया रिकॉर्ड, देखें धमाकेदार VIDEO

View this post on Instagram

When in doubt wear red 🦀 @onlyindia #BeTheParty

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनन्या के सह-कलाकार कार्तिक, भूमि और अपारशक्ति खुराना मौजूद थे. इसके अलावा फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज और निर्माता जूनो चोपड़ा व भूषण कुमार ने भी मौजूदगी दर्ज कराई. यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.

Source : आईएएनएस

Kartik Aaryan Pati Patni Aur Woh Trailer ananya pandey
Advertisment
Advertisment
Advertisment