किस अभिनेत्री ने कहा रजनीकांत को मीडिया से लगता है डर !

अभिनेत्री ऐमी जैक्शन ने कहा है कि कैमरे के आगे बेखौफ होकर हर किरदार को आसानी से निभाने वाले सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत मीडिया के सामने नर्वस हो जाते हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
किस अभिनेत्री ने कहा रजनीकांत को मीडिया से लगता है डर !

अभिनेत्री ऐमी जैक्शन ने कहा है कि कैमरे के आगे बेखौफ होकर हर किरदार को आसानी से निभाने वाले सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत मीडिया के सामने नर्वस हो जाते हैं।

Advertisment

ऐमी जैक्शन के मुताबिक रजनीकांत अपने चारो तरफ मीडिया का जमावड़ा देखकर घबरा जाते हैं।

रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली बड़ी फिल्म 2.0 में ब्रिटिश अभिनेत्री ऐमी जैक्शन भी अहम किरदार निभा रहीं हैं।

फिल्म 2.0 पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऐमी जैक्शन ने कहा है कि वो फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं और वो अपना ध्यान सिर्फ फिल्मों में मिलने वाले किरदार पर लगाती है ताकि पर्दे पर उसे अच्छी तरीके से निभा सकें।

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 की दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है और माना जा रहा है कि ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई फिल्म रोबोट का सीक्वल है।

फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार जहां विलेन की भूमिका में दिखेंगे वहीं रजनीकांत एक रोबोट और  वैज्ञानिक डॉ वशीकरण की भूमिका में नजर आएंगे।

HIGHLIGHTS

  • मीडिया को देखकर घबरा जाते हैं रजनीकांत:ऐमी जैक्शन
  • फिल्म 2.0 में अहम किरदार निभा रही हैं ऐमी जैक्शन

Source : News Nation Bureau

Film 2.0 रजनीकांत Amy Jackson Rajinikanth ऐमी जैक्शन akshay-kumar
      
Advertisment