अमृता राव ने किया खुलासा कहा- इस अभिनेता के साथ करना चाहती हूं काम

अगर फिल्म ठाकरे के बारे में बात करे तो इस फिल्म में बाल ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अमृता राव ने किया खुलासा कहा- इस अभिनेता के साथ करना चाहती हूं काम

अमृता राव

अभिनेत्री अमृता राव का कहना है कि वह पर्दे पर प्रेम-प्रसंग वाले सीन करने में असहज महसूस करती हैं. अमृता ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म 'ठाकरे' के साथ लंबे समय बाद वापसी के बारे में बात की और यह भी बताया कि वह 'लव-मेकिंग' सीन्स का हिस्सा बनना पसंद क्यों नहीं करतीं. उन्होंने कहा, "सिनेमा बदल रहा है और इसके साथ ऑन-स्क्रीन किसिंग, लव-मेकिंग सीन कहानी का हिस्सा बन रहे हैं."

Advertisment

उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कह रही हूं कि यह गलत है, क्योंकि यह इस बात का प्रतिबिंब है कि हमारा समाज कैसे बदल गया है और इसके साथ सहज हो गया है. लेकिन मैं स्क्रीन पर यह करने में असहज हूं. लव-मेकिंग मेरे लिए इतना व्यक्तिगत है कि पर्दे पर ऐसा करने के लिए तो मुझे अपनी आत्मा का एक हिस्सा छोड़ना पड़ेगा. मैं ऐसा नहीं कर सकती."

उनके अनुसार, यह सही या गलत का सवाल नहीं है, यह केवल हम क्या विकल्प चुनते हैं इसकी बात है. अमृता ने यह भी कहा कि वह अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ काम करना पसंद करेंगी क्योंकि वह 'उन्हें स्क्रीन पर देखना बहुत पसंद करती हैं.'

अगर फिल्म ठाकरे के बारे में बात करे तो इस फिल्म में बाल ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए हैं. 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ठाकरे का कंगना की मणिकर्णिका से कड़ी टक्कर हुई है. अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करे तो बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ की कमाई की है. जो कि काफी धीमी शुरुआत थी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor amrita rao Ayushmann Khurrana Nawazuddin Siddiqui thackeray screen Amrita Rao. love-making scenes
      
Advertisment