साउथ की इस एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के लिए उतारे सारे कपड़े, देखें ये viral video

टीजर में एक मां अपनी अपनी बेटी की लापता होने का रिपोर्ट लिखवाने पुलिस स्टेशन जाती है

टीजर में एक मां अपनी अपनी बेटी की लापता होने का रिपोर्ट लिखवाने पुलिस स्टेशन जाती है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
साउथ की इस एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के लिए उतारे सारे कपड़े, देखें ये viral video

फिल्म 'अदाई'

बॉलीवुड हो या साउथ आजकल फिल्मों में स्टार्स बोल्ड सीन देने से हिचकते नहीं हैं. अपने इन बोल्ड सीन की वजह से ये स्टार्स सोशल मीडिया में चर्चा की वजह भी बनते हैं. हाल ही में साउथ की एक्ट्रेस अमला पॉल ने अपनी तेलुगू फिल्म 'अदाई' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, इस फिल्म में अमला एक रेप पीड़िता का रोल निभा रही हैं. फिल्म में एक न्यूड सीन के दौरान उन्होंने अपने सारे कपड़े उतारे हैं.

Advertisment

उनके इस बोल्ड सीन ने लोगों को चौंका दिया है. कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. तो वहीं कुछ उनके इस बोल्ड कदम के लिए तारिफ. वैसे फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है.

यह भी पढ़ें: 'भारत' की सक्सेस के बाद आजकल इनके साथ वक्त बिता रहे हैं सलमान खान

टीजर में एक मां अपनी अपनी बेटी की लापता होने का रिपोर्ट लिखवाने पुलिस स्टेशन जाती है. जब पुलिस उसे ढुंढती हुई एक ऑफिस में पहुंचती है जहां अमला नग्न हालात में पाई जाती हैं.

फिलहाल फिल्म का ये टीजर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 1.36 सेकंड के इस टीजर को अब तक 79 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Source : News Nation Bureau

Film Aadai Amala Paul nude Actress Amala Paul
Advertisment