बॉलीवुड के लोकप्रिय निर्माता-निर्देशक करण जौहर आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे है। जन्मदिन के मौके पर बी-टाउन सेलेब्स ने करण जौहर को बधाई दी।
इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने करण जौहर को खास अंदाज़ में बधाई दी। आलिया के फ़िल्मी करियर में कई अहम फैसलों में उनका साथ देने वाले करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर करण जौहर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल मैसेज लिखा।
आलिया ने लिखा 'मेरे पिता, मेरे दोस्त, मेरे लाइफ टीचर, सेल्फी-टीचर को जन्मदिन की बधाई। मैंने अपने पिछले जन्म में जरूर कुछ अच्छा किया होगा, जो मैं आप जैसे इंसान से मिली। शुक्रिया।'
और पढ़ें: हार्वे विंस्टीन ने किया सरेंडर, कई महिलाओं ने लगाए थे रेप का आरोप
करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्म जगत में कदम रखने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट 'राज़ी', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' , उड़ता पंजाब जैसी हिट फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।
हाल ही में रिलीज़ हुई आलिया की 'राज़ी' दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर अब तक कुल 91.63 करोड़ की कमाई कर ली है। 'राज़ी' की कहानी हरिंदर सिक्का की नॉवेल 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है। इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।
और पढ़ें: बिग बी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' की रिकॉर्डिग शुरू की, शो में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Source : News Nation Bureau