एक्ट्रेस अदा शर्मा ने की फैन्स के साथ मस्ती, मुंह पर पहना स्पेशल मास्क

एक बार फिर अदा शर्मा सोशल मीडिया पर अपने अंदाज से छा गई हैं. दरअसल अदा शर्मा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अदा शर्मा लोगों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वे जो मास्क पहने हुए नजर आ रही हैं, वो काफी स्पेशल है. 

एक बार फिर अदा शर्मा सोशल मीडिया पर अपने अंदाज से छा गई हैं. दरअसल अदा शर्मा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अदा शर्मा लोगों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वे जो मास्क पहने हुए नजर आ रही हैं, वो काफी स्पेशल है. 

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Adah Sharma

Adah Sharma( Photo Credit : फोटो- @adah_ki_adah Instagram)

बॉलीवुड में इन दिनों कोरोना कहर बहुत तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. पिछले एक 15 दिनों में कई बॉलीवुड सितारे इस महामारी के शिकार हो चुके हैं. बॉलीवुड में रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor) सहित आमिर खान (Aamir Khan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में कलाकारों के संक्रमित होने के बाद अब हर एक्टर अपने आप को इस महामारी से बचाने के लिए सुरक्षा अपना रहा है. कई सितारों ने तो कोविड वैक्सीन भी लगवा ली है. तो जिन्हें अभी वैक्सीन नहीं लग सकती वो एक्टर और एक्ट्रेस मास्क पहनना बिल्कुल भी नहीं भूल रहे हैं. एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) भी पब्लिक के बीच मास्क पहने नजर आईं. इस बार अदा शर्मा से ज्यादा उनके मास्क ने सभी का ध्यान खींचा.

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) अक्सर अपने बोल्ड अंदाज में फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में तहलका मचाती रहती हैं. एक बार फिर अदा शर्मा सोशल मीडिया पर अपने अंदाज से छा गई हैं. दरअसल अदा शर्मा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अदा शर्मा लोगों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वे जो मास्क पहने हुए नजर आ रही हैं, वो काफी स्पेशल है. 

ये भी पढ़ें- वापस आ रहा है 'द कपिल शर्मा शो', आप भी बन सकते हैं शो का हिस्सा

अदा शर्मा का स्पेशल मास्क

वीडियो में अदा शर्मा हूला हूप खेलती नजर आ रही हैं. और लोगों को भी हूला हूप खेलने के लिए कहती हैं. इस दौरान अदा ने जो मास्क पहना हुआ था, उस मास्क में मुंह बना हुआ था. इसलिए दूर से जो देख रहा था, उसे लग रहा था कि अदा शर्मा ने मास्क नहीं पहना है. मास्क में बना मुंह खुला हुआ है. इसके अलावा उन्होंने जो शर्ट पहनी हुई है, उसमें भी एक खूबसूरत लड़की प्रिंटेट है. इस खूबसूरत शर्ट के साथ उन्होंने शॉर्ट पैंट पहना हुआ है. इस लुक में वे काफी कूल नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

बालों का कराया कलर

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान का ऑफिस है शानदार, गौरी खान ने शेयर कीं Photos

अदा शर्मा ने हाल ही में ग्लैमरस लुक में अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बला की हसीन नजर आ रहीं हैं. इन फोटोज में अदा शर्मा ने बालों पर कलर कराया हुआ है, जो उन पर काफी जच भी रहा है. अदा शर्मा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं. फोटोज में अदा की अदाएं देखने लायक हैं. 

बाइसेप्स दिखाकर दिल लूटा

इससे पहले अदा शर्मा ने अपने बाइसेप्स दिखाते हुए तस्वीरों को शेयर किया था. उन्होंने अपनी हर फोटो के साथ इमोजी लगाया है और कैप्शन में पूछा है आपका फेवरेट इमोजी कौन सा है. जिसके बाद उनके फैन्स ने इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स किए थे.

HIGHLIGHTS

  • अदा शर्मा के स्पेशल मास्क का वीडियो वायरल
  • लोगों के साथ मस्ती करती नजर आईं अदा 
  • सोशल मीडिया पर अदा के लाखों फैन्स हैं
Adah Sharma Song Adah Sharma Movie covid-19 Adah Sharma Fans Adah sharma video Adah Sharma Photos Adah Sharma Adah Sharma Instagram Actress Adah Sharma coronavirus Adah Sharma Special Mask Adah Sharma Hot Photos Adah Sharma Dance
Advertisment