Advertisment

अदा शर्मा ने लुंगी पहनकर किया जोरदार डांस, देखें Viral Video

कभी अदा शर्मा (Adah Sharma) फिटनेस वीडियो शेयर करती हैं तो कभी अपने डांस वीडियो से फैंस को एंटरटेन करती हैं. हाल ही में अदा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस लुंगी (Lungi) पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
adah sharma

अदा शर्मा ने लुंगी में किया डांस( Photo Credit : फोटो- @adah_ki_adah Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से फैंस का दिल लूटती रहती हैं. कभी अदा शर्मा (Adah Sharma) फिटनेस वीडियो शेयर करती हैं तो कभी अपने डांस वीडियो से फैंस को एंटरटेन करती हैं. हाल ही में अदा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस लुंगी (Lungi) पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर अदा का ये मस्ती भरा वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: एली एवराम ने ब्लैक बिकिनी में ढाया कहर, देखें Photo

अदा शर्मा (Adah Sharma) ने इस जोरदार वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अदा के इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में अदा शर्मा मस्ती में  लुंगी (Lungi) पहनकर डांस करी नजर आ रही हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ' अदा शर्मा की खूबसूरत अदाएं.'

यह भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत हैं अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला देमित्रियाद, देखें Photos

बता दें कि अदा शर्मा (Adah Sharma) ने साल 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था. फिल्म में अदा शर्मा के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. फिल्म में अदा ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जिस पर बुरी आत्माओं का साया आ जाता है. आखिरी बार अदा अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) के साथ फिल्म 'कमांडो 3' (Commando 3) में नजर आई थीं. अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं इंस्टाग्राम पर अदा के 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अदा शर्मा को इंडियन मार्शल आर्ट मलखंब भी आती है, अदा अक्सर फैंस के साथ इसके वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.

Source : News Nation Bureau

Adah Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment