150 साल पुराने मकान में पति संग आशका गोराडिया करेंगी योगशाला की शुरुआत

आशका ने कहा, 'हमें गोवा में 150 साल पुराना एक बहुत ही सुंदर पुर्तगाली मकान मिला है जो योगा सिखाने के लिए ब्रेंट का गढ़ होगा

आशका ने कहा, 'हमें गोवा में 150 साल पुराना एक बहुत ही सुंदर पुर्तगाली मकान मिला है जो योगा सिखाने के लिए ब्रेंट का गढ़ होगा

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
150 साल पुराने मकान में पति संग आशका गोराडिया करेंगी योगशाला की शुरुआत

आशका गोराडिया (फोटो- @aashkagoradia Instagram)

अभिनेत्री आशका गोराडिया (Aashka Goradia) और उनके पति ब्रेंट गोबल एक योगशाला की शुरुआत करने के लिए 150 साल पुराने एक पुर्तगाली घर का पुनर्निर्माण करेंगे. आशका सोशल मीडिया पर अपने पोल डांस और योगा वीडियोज को पोस्ट करती रही हैं. अब, वह अपने अमेरिकी पति को भारत में अपने सपने को साकार करने की दिशा में मदद कर रही हैं.

Advertisment

आशका ने कहा, 'योगा में प्रशिक्षित और सर्टिफाइड होने में ब्रेंट ने अपना डेढ साल बिताया है. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उनका पहला स्टूडेंट बनने और उनसे योगा सीखने का मौका मिला.

यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने शेयर की तस्वीर तो आलिया से मिला ये कमेंट

View this post on Instagram

#titibhasana #maksikanagasana #parsvabhujadandasana #yogacommunity #yogaeveryday . . @peaceofblueyoga @ibrentgoble

A post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia) on

इसी क्रम में, हमने एक योगशाला खोलने का सपना देखा है जहां लोग कुछ दिन रह सकते हैं, खुद को डिटॉक्स कर सकते हैं और हर एक चीज से दूरी बनाए रख सकते हैं.' हालांकि दोनों ने यह नहीं सोचा था कि मुंबई की भागदौड़ और हलचल में यह संभव हो पाएगा.

यह भी पढ़ें- सलमान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बिग बॉस को लेकर गायक अनूप जलोटा का आया ये बयान!

यह भी पढ़ें- हॉलिडे मनाने के मूड में बन जाती है Housefull 4, ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार ने खोला राज

आशका ने कहा, 'हमें गोवा में 150 साल पुराना एक बहुत ही सुंदर पुर्तगाली मकान मिला है जो योगा सिखाने के लिए ब्रेंट का गढ़ होगा. मैं इन दो शहरों में बारी-बारी से आती-जाती रहूंगी, लेकिन हम इसके लिए वाकई में बेहद उत्साहित हैं. जब हमने पहली बार उस पुर्तगाली घर को देखा तो एक सेकेंड के लिए हमारी धड़कनें रूक गई थी, हमने एक-दूसरे की तरफ देखा और कहा, 'यही वह है.' फिलहाल ये दोनों मिलकर इसका ठीक से मरम्मत करा रहे हैं.

Source : आईएएनएस

Aashka Goradia Aashka Goradia Husband
      
Advertisment