/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/30/yusuf-hussain-21.jpg)
यूसुफ हुसैन का निधन( Photo Credit : फोटो- @mehtahansal Twitter)
बॉलीवुड फिल्मों और टीवी के दिग्गज अभिनेता यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) का निधन हो गया है. यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) के निधन की खबर मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है. यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. सेलेब्स और फैंस यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) का अपने पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हंसल मेहता ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे और हम अटके हुए थे. मैं परेशानी में था. फिल्ममेकर के तौर पर मेरा करियर खत्म होने को था. तभी वह आए और बोले मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है और अगर तुम परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है. उन्होंने एक चेक पर साइन किया और शाहिद पूरी हो गई. ऐसे थे यूसुफ हुसैन. आप मेरे पिता समान थे.'
यह भी पढ़ें: भाईजान की संपत्ति आखिर किसे मिलेगी, कौन होगा उनके बाद मालिक?
RIP Yusuf Husain. pic.twitter.com/laP0b1U732
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 29, 2021
हंसल मेहता के अलावा एक्ट्रेस पूजा भट्ट, एक्टर अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपेयी ने एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पूजा भट्ट ने हंसल मेहता के ट्वीट पर लिखा, 'इससे मेरी आंखों में आंसू आ गए हंसल. आप जो महसूस कर रहे हैं, उसकी कल्पना करना मुश्किल है. सभी के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'
This brought tears to my eyes Hansal. Can’t begin to imagine what you’ll are feeling. My deepest condolences to all! 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) October 30, 2021
एक्टर मनोज मनोज बाजपेयी ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'दुखद समाचार! पूरे परिवार के प्रति संवेदना! आरआईपी यूसुफ.'
Sad News!!! Condolences to @safeenahusain@mehtahansal & the entire family!!! Rest in peace Yusuf saab🙏 https://t.co/q7CFbbEo95
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) October 30, 2021
अभिषेक बच्चन शोक व्यक्त करते हुए लिखा, '#RIP यूसुफ जी.हमने 'कुछ ना कहो' से शुरू होकर और अंत में 'बॉब बिस्वास' में साथ काम किया. आप हमेशा से से मुझे सौम्य, दयालु और गर्मजोशी से भरे हुए दिखे. परिवार के प्रति संवेदना.' यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) ने 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' ,' रोड टू संगम', 'विवाह', 'धूम 2', 'कुछ ना कहो' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वह कई टीवी सीरियल में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. यूसुफ हुसैन को आखिरी बार वेब सीरीज होस्टेज में डॉक्टर अली के किरदार में देखा गया था.
Source : News Nation Bureau