एक्टर विवेक ओबेरॉय बने सीनियर ऑफिसर, वायरल हुआ उनका नया लुक

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें विवेक ओबेरॉय हाथों में बंधूक थामे, पुलिस की वर्दी पहने नज़र आ रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
collage 01

Vivek Oberoi( Photo Credit : Instaid)

फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अपनी शानदार फिल्मों के चलते जाने जाते हैं. एक्टर की फिल्म में धमाका ना हो ऐसा हो नहीं सकता है. एक्टर एक वेब सीरीज को लेकर आ रहे हैं जिसका नाम 'इंडियन पुलिस फोर्स' है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इसी के साथ ही सीरीज में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की एंट्री हुई है, जिसका एक पोस्टर रोहित शेट्टी ने शेयर किया है.  विवेक फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.  जिसकी खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisment

एक्टर विवेक ओबेरॉय बने सीनियर ऑफिसर -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

आपको बताते चले कि रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें विवेक ओबेरॉय हाथों में बंधूक थामे, पुलिस की वर्दी पहने नज़र आ रहे हैं. उनका यह लुक तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ एक्टर ने पोस्टर शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा, 'मिलिए हमारे स्क्वॉयड के सबसे सीनियर ऑफिसर से. स्वागत है विवेक.' जिसपर विवेक (Vivek Oberoi) ने कमेंट करते हुए शुक्रिया कहा और  लिखा, 'शुक्रिया मेरे भाई! हर पल को बेहद प्यार कर रहा हूं.  अपने 20 सालों में मैंने इस स्केल पर ना कोई एक्शन फिल्म देखी ना की. आप मास्टर हो'. विवेक के इस लुक को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. 

यह भी जानिए - नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा सेट पर सब अंग्रेजी में बात करते हैं, जो थिएटर्स कलाकारों को समझ नहीं आता

बता दें, कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी इस सीरीज़ का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वो (Shilpa Shetty) हाथ में गन पकड़े रोहित शेट्टी के साथ चलते हुए नजर आ रही थीं.

entertainment comedy Entertainment Hindi News Rohit Shetty entertainment video Entertainment News Today entertainment tonight vivek oberoi Update Sidharth Malhotra latest entertainment Vivek Oberoi Indian Police Force entertainment world shilpa shetty Ent
      
Advertisment