सदाबहार अभिनेता विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन की पांच टॉप फिल्में

अभिनेता विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन ने अमर अकबर एंथनी, परवरिश, खून पसीना, हेरा फेरी जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है।

अभिनेता विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन ने अमर अकबर एंथनी, परवरिश, खून पसीना, हेरा फेरी जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सदाबहार अभिनेता विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन की पांच टॉप फिल्में

विनोद खन्ना

लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का आज निधन हो गया है विनोद खन्ना का जन्म 7 अक्टूबर, 1946 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था लेकिन विभाजन के बाद इनका परिवार मुंबई आकर बस गया था।

Advertisment

विनोद खन्ना ने कई हिट फिल्मों में काम किया है वे न सिर्फ एक्टर के रोले में हिट थे बल्कि खलनायक के किरदार में भी खूब हिट थे। विनोद खन्ना ने 'मेरे अपने', 'कुर्बानी', 'पूरब और पश्चिम', 'रेशमा और शेरा', 'हाथ की सफाई', 'हेरा फेरी', 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी कई शानदार और हिट फिल्में की हैं। 

अभिनेता विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन ने अमर अकबर एंथनी, परवरिश, खून पसीना, हेरा फेरी जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है। इन दोनों कलाकारों की जोड़ी को खूब दर्शकों ने खूब सराहा था।

और पढ़ें: विनोद खन्ना ने जब संन्यासी बनकर बेच दी अपनी मर्सिडीज़ कार, ओशो आश्रम में रहकर माली का भी किया काम

Source : News Nation Bureau

cancer Amitabh Bachchan Vinod Khanna Dead hera pheri Khoon Pasina amar akbar anthony Parvarish vinod khanna
Advertisment