बिजनेस मैन से मारपीट के मामले में विद्युत जामवाल हुए बरी

विद्युत पर अपने एक साथी के साथ मिलकर 2007 में बिज़नेस मैन के सिर पर बोतल तोड़ने का आरोप है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बिजनेस मैन से मारपीट के मामले में विद्युत जामवाल हुए बरी

अपनी दमदार बॉडी और स्टंट सीन के लिए फेमस बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल पर मारपीट मामले में बरी कर दिए गए हैं. 12 साल बाद आज बांद्रा कोर्ट इस पर अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें बरी कर दिया है. विद्युत जामवाल पर साल 2007 में एक बिज़नेस मैन के सिर पर बोतल तोड़ने का आरोप लगा था जिसमें एक्टर के साथ एक साथी भी था.

Advertisment

इस मामले मे दोषी पाए जाने पर विद्युत को 3 साल तक की जेल हो सकती थी. इसके अलावा विद्युत पर गंभीर चोट पहुंचाना, दंगा करने का आरोप भी लगा था.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो अभिनेता विद्युत जामवाल जल्द ही रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर फिल्म 'खुदा हाफिज' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन फारुक कबीर करने वाले है . कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक फिल्म का निर्माण करेंगे. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग मोरक्को और केरल में होगी. फिलहाल मुख्य अभिनेत्री की तलाश पूरी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Father's Day के मौके पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- 'मेरे तीनों बाप ने मुझे धोखा दिया'

वैसे अभी हाल ही में विद्युत की फिल्म जंगली रिलीज हुई थी. चक रसेल के डायरेक्टशन में बनी इस फिल्म में विद्युत ने कई हैरतअंगेज स्टंट सीन किया था. फिलहाल लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आई. इसके अलावा विद्युत की आने वाली फिल्मों में कमांडो 3 भी है जो कि इस साल 6 सितंबर में रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

Metropolitan Magistrate court Actor Vidyut Jamwal 2007 assault case
      
Advertisment