Commando 3 Trailer: 'कमांडो 3' के ट्रेलर में दिखा विद्युत जामवाल का जबरदस्त एक्शन

साल 2013 में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की 'कमांडो' (Commando) आई थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Commando 3 Trailer: 'कमांडो 3' के ट्रेलर में दिखा विद्युत जामवाल का जबरदस्त एक्शन

फिल्म कमांडो 3 ट्रेलर( Photo Credit : फोटो- @taran_adarsh Twitter)

Commando 3 Trailer: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की मच अवेटेड फिल्म 'कमांडो 3' (Commando 3) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 'कमांडो 3' (Commando 3) के ट्रेलर में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि इस बार विद्युत जामवाल देश के लिए लड़कर देश बचाते हुए नजर आने वाले हैं.

Advertisment

फिल्म के ट्रेलर में अदा शर्मा (Adah Sharma), अंगिरा धर (Angira Dhar) भी दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रही हैं. ट्रेलर की शुरुआत विलन बने गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) के डायलॉग से होती है. गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) कहते हैं. 'हिंदुस्तान रोएगा, खून के आंसू रोएगा...'

यह भी पढ़ें: Election Results 2019: इस बॉलीवुड एक्टर ने दी राहुल गांधी को सलाह, कहा- पार्टी को बचाना है तो...

फिल्म में काफी दमदार डायलॉग हैं. आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनी फिल्म कमांडो का तीसरा सीक्वल (Commando 3) इस साल 29 नवंबर को रिलीज हो रहा है. फिल्म में विद्युत के साथ अदा शर्मा (Adah Sharma), अंगिरा धर (Angira Dhar), गुलशन देवैया भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे रणबीर-आलिया, इस देश में होगी शादी!

साल 2013 में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की 'कमांडो' (Commando) आई थी. इसके बाद 2017 में 'कमांडो 2' (Commando 2) और अब इसका तीसरा भाग 'कमांडो 3' रिलीज होने वाला है. खास बात यह है कि फिल्म में कई खतरनाक स्टंट को विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने खुद किए हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Adah Sharma Commando 3 Trailer Vidyut Jammwal Angira Dhar
      
Advertisment