/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/07/vicky-kaushal-in-uri-56.jpg)
विक्की कौशल (फोटो- इंस्टाग्राम))
फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) ने एक 'सैटरडे नाइट वाइब्स' पार्टी का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, तभी से सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर लोगों की अलग-अलग तीखी व दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही थीं. अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस. सिरसा द्वारा वीडियो के माध्यम से ही दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर सहित कई बॉलीवुड अभिनेताओं पर आरोप लगाया कि वह 'ड्रग्स के असर' में थे. इस पार्टी का एक वीडियो करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था.
यह भी पढ़ें- इस दिन होगा प्रियंका चोपड़ा की फिल्म The Sky is Pink का प्रीमियर
इसके बाद कई सेलेब्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने उस पार्टी वाली रात का पूरा सच बताते हुए गुस्सा जाहिर किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की ने उस रात के बारे में कई खुलासे किए. विक्की ने कहा, 'उस समय में डेंगू की समस्या से परेशान था. जब इस पार्टी का वीडियो वायरल हुआ तो उसके अगले दिन मुझे अरुणाचल प्रदेश जाना था. वहां पर कोई नेटवर्क नहीं था. मैं इंडियन आर्मी के साथ वहां की पहाड़ियों में था. मुझे बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि मैं पूरे देश का चरसी बन चुका हूं.'
यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने डेनिम ड्रेस में शेयर की खूबसूरत तस्वीर, मिले ऐसे कमेंट्स
विक्की ने आगे कहा, 'मैं जब मुंबई वापस लौटा तो मैंने अपना ट्विटर चेक किया. मैनें देखा एफआईआर, ओपन लेटर? मुझे लगा कि मेरे माता-पिता पर काफी असर होगा. मैं अपने मम्मी-पापा के पास गया. मैंने देखा वे लोग खुश थे. लेकिन टीवी चैनल वाले मेरे चेहरे पर निशान लगाकर कुछ भी बोल रहे थे.'
यह भी पढ़ें- गणपति विसर्जन पर पति विवेक के साथ जमकर नाचीं दिव्यांका त्रिपाठी, देखें VIDEO
बता दें कि सिरसा ने ट्विटर के जरिए दीपिका, रणबीर कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद, फिल्मकार जोया अख्तर और अयान मुखर्जी सहित अन्य पर करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो