/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/29/varun-88.jpg)
वरुण धवन( Photo Credit : फोटो- @voompla Instagram)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ पैपराजी के साथ फ्रेंडली बर्ताव के लिए फेमस हैं. लेकिन हाल ही में वरुण धवन (Varun Dhawan) की गाड़ी से एक एक्सीडेंट हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, एक पार्टी में जाते वक्त एक फोटोग्राफर का पैर वरुण की कार के नीचे आ गया था. जिससे वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. अब आप सोच रहे होंगे कि वरुण तो वहां से निकल लिए होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
वरुण ने वहां से निकलने के बजाय उस घायल फोटोग्राफर से मिले और उसकी चोट के बारे में पूछा. इसके बाद वरुण ने पैपराजी को समझाते हुए कहा- 'तुमको फोटो कब नहीं दिया है कि तुम लोग ऐसा करते हो? मैं निकल के आता हूं ना तुम लोगों के पास. क्यों हल्ला करते हो, कब नहीं दिया है, रोज फोटो देता हूं.'
यह भी पढ़ें: Baaghi 3 के गाने 'दस बहाने' ने मचाई धूम, गीतकार पंछी जलोनवी ने कही ये बात
बता दें कि वरुण बार-बार फोटोग्राफर की तबीयत के बारे में पूछते रहे थे. यहां तक कि जब तक लोगों ने वरुण धवन (Varun Dhawan) को यह विश्वास नहीं दिलाया कि वह फोटोग्राफर ठीक है और उसे ज्यादा चोट नहीं आई, तब तक वरुण वहां से निकले नहीं. आपको बता दें कि वरुण धवन के साथ कार में उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी थीं, इन दिनों दोनों की शादी की खबरें भी हर तरफ छाई हुई हैं.
यह भी पढ़ें: Thappad Box Office Collection: तापसी पन्नू की 'थप्पड़' ने की शानदार ओपनिंग, कमाए इतने करोड़
हाल ही में वरुण धवन को गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के घर पर स्पॉट किया गया था. लोगों को लगने लगा कि वरुण के घर शहनाईयां बजने वाली हैं. लेकिन अब इन सब खबरों पर खुद वरुण धवन ने ही चुप्पी तोड़ते हुए एक ट्वीट किया. वरुण ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इससे पहले की आपकी इमेजीनेशन और वाइल्ड हो और आप अफवाहों को हवा दें, मैं आपको बता दूं कि ये एक बर्थडे पार्टी थी.'
Hey guys before u let ur imagination run wild it was a birthday party 🥳 wanted to clarify before any false news is spread cheers https://t.co/PPhvvMLUka
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 12, 2020
वहीं वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन फिल्म 'कुली न. 1' (Coolie No.1) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वरुण (Varun Dhawan) के साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) को लीड रोल में लिए कास्ट किया गया है. इसके अलावा वरुण फिल्म 'Mr लेले' में भी नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau