जोया अख्तर की आगामी फिल्म 'गली बॉय' में नहीं हैं वरुण धवन

फिलहाल वरुण 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट भी हैं।

फिलहाल वरुण 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट भी हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जोया अख्तर की आगामी फिल्म 'गली बॉय' में नहीं हैं वरुण धवन

वरुण धवन (फोटो: गेटी इमेजेज़)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जोया अख्तर की आगामी फिल्म 'गली बॉय' में नहीं हैं। दरअसल, वरुण ने कहा है कि उन्हें फिल्म के लिए प्रस्ताव नहीं मिला है।

Advertisment

खबरों के मुताबिक, फिल्म के लिए पहले अभिनेता रणवीर सिंह को प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन तारीखों की समस्या के कारण उन्होंने यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। इसके बाद खबर आई कि अब वरुण को इसमें लिया गया है।

वरुण ने रविवार को स्टार स्क्रीन अवॉर्डस के दौरान कहा, 'यह बिल्कुल भी सही नहीं है। मैं वह फिल्म नहीं कर रहा।'

गौरतलब है कि वरुण 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट भी हैं। फिल्म के बारे में वरुण ने कहा, 'यह मेरे लिए बेहद खास फिल्म है। यह एक जरूरी संदेश भी देती है।' शशांक खेतान निर्देशित 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 10 मार्च को रिलीज होगी।

Source : News Nation Bureau

Varun Dhawan
      
Advertisment