Dus Bahane Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) का नया गाना 'दस बहाने 2.0' (Dus Bahane 2.0) रिलीज हो गया है. 'दस बहाने 2.0' (Dus Bahane 2.0) रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड होने लगा है.
फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) के इस जबरदस्त गाने में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का सिजलिंग अवतार देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोगों को ये गाना काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि ये गाना रीक्रिएट किया गया है. फिल्म 'दस' का फेमस गाना 'दस बहाने' को लोग एक बार फिर काफी पसंद कर रहे हैं.
वहीं फिल्म के बारे में बात करें तो 'बागी 3' (Baaghi 3) सीरीज की पहली फिल्म 'बागी' में भी टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की जोड़ी नजर आई थी. फैंस इस जोड़ी को दोबारा देखने के बेताब हैं. हाल ही में फिल्म'बागी 3' (Baaghi 3) का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था. टाइगर श्रॉफ की बागी सीरीज की दोनों ही फिल्मों में दमदार एक्शन देखने को मिला था इसके साथ ही इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया था. टाइगर और श्रद्धा स्टारर फिल्म 'बाघी 3' (Baaghi 3) के ट्रेलर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के डायलॉग से होती है.