Advertisment

टाइगर श्रॉफ की तरह बॉड़ी बनाना हुआ आसान, बस झट से करना होगा ये काम

टाइगर ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिग के साथ सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इसमें अभिनेता ऋतिक रोशन भी हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
टाइगर श्रॉफ की तरह बॉड़ी बनाना हुआ आसान, बस झट से करना होगा ये काम
Advertisment

बॉलीवुड फिल्मों में अपने स्टंट के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ एमएमए (मिक्सड मार्शल आर्ट्स) के प्रति अपने लगाव के चलते अपनी बहन कृष्णा के साथ मिलकर एक जिम खोलने जा रहे हैं. उनके इस जिम का उद्घाटन 1 दिसंबर को होने जा रहा है. टाइगर ने कहा, "एमएमए को लेकर कृष्णा और मेरा जुनून समान है और अपने इसी जुनून के चलते हम एक एमएमए केंद्रित प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए उत्साहित हैं."

'बागी 2' की सफलता के साथ अभिनेता के लिए वर्ष 2018 काफी फलदायक रहा. उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिग के साथ सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इसमें अभिनेता ऋतिक रोशन भी हैं.

इसके साथ ही वह बहन कृष्णा के साथ जिम खोलने की प्रकिया में भी व्यस्त हैं. यह जिम बांद्रा में खुलेगा. बता दें कि टाइगर श्रॉफ के पास 2019 में कई बड़ी फिल्में हैं. जिनमें स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2 है. वहीं इसके टाइगर की हॉलीवुड रिमेक फिल्म रैंबो 2020 में रिलीज होगी. रैंबो फिल्म हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टैलोन की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को लेकर सिलवेस्टर ने टाइगर से कहा था कि रैंबो कैरेक्टर की गरिमा बनी रहनी चाहिए.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि खुशी है कि भारत में रैम्बो का रीमेक बन रहा है. मेरी तरफ से उनको बधाई. लेकिन आशा है कि वो फिल्म को सही तरीके से फिल्मा पाएं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Gym krishna december Student Of The Year 2 Actor Tiger Shroff
Advertisment
Advertisment
Advertisment