Advertisment

IPL 2023: 'जीजा नहीं भाई है मेरा....CSK प्लेयर दीपक चाहर को लेकर एक्टर सिद्धार्थ ने कही ये बात

हाल ही में हुए IPL (IPL 2023) फिनाले में चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK (Chennai Super Kings) ने बाजी मारली और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) को हराके इस साल की विजेता बन गई.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Deepak Chahar with wife

IPL 2023( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

हाल ही में हुए IPL (IPL 2023) फिनाले में चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK (Chennai Super Kings) ने बाजी मारली और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) को हराके इस साल की विजेता बन गई. इंडियन क्रेकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने भी इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा परफॉर्म किया और लोगों से सराहना बटोरी. इस बीच दीपक चाहर के साले साहब यानी सिद्धार्थ भारद्वाज (Sidharth Bhardwaj) ने भी अपने जीजा के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं और बताया है कि वह दीपक के साथ कैसा बॉन्ड शेयर करते हैं. 

 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jaya Chahar (@jayab05)

आपको बता दें कि, बिग बॉस फेम सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन जया भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी हैं. दोनों ने पिछले साल 2 जून को शादी की थी और उनकी शादी की तस्वीरें भी फैंस को बेहद पसंद आई थीं. साथ ही अब सिद्धार्थ भारद्वाज ने भी अपने जीजा के लिए कुछ प्यारी बातें बोली हैं. उन्होंने कहा, "पहले हम सिर्फ भाई बहन थे, लेकिन अब मैं , मेरी बहन और दीपक हैं. दीपक मेरे भाई जैसा है जो मुझे हमेशा से चाहिए था. हमारा कोई जीजा-साले जैसा रिश्ता नहीं है, हमारा रिश्ता भाई-भाई जैसा है. हम दोनों काफी क्लोज हैं. यहां रहते हुए भी हम लोग रोज बात करते हैं. हम एक-दूसरे को हर समय रील्स शेयर करते रहते हैं. हम लोग क्लोज फैमिली जैसे हैं. हम लोग पुराने लोगों की तरह लड़केवाले- लड़कीवाले जैसे नही हैं. अगर भगवान साथ दें तो हम सारे एक-साथ एक घर में भी रहना चाहेंगे."

यह भी पढ़ें - Shahid Kapoor: स्कूल में ही बना ली थी शाहिद कपूर ने गर्लफ्रेंड, सौतेले पिता ने खोले कई राज

इस बीच सिद्धार्थ भारद्वाज के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो, अभिनेता ने बिग बॉस सीजन 5 (Bigg Boss) में हिस्सा लिया था. इसके बाद वह रोहित शेट्टी के शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' (Fear Factor: Khatron Ke Khiladi) सीजन 6 में नजर आए थे, इस शो से वह दूसरे हफ्ते में बाहर हो गए थे. इसके बाद उन्होंने 2014 की बालाजी फिल्म 'कुकू माथुर की झंड हो गई' से बॉलीवुड में कदम रखा था. साल 2016 में उन्होंने बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 2 में भी भाग लिया था.

बॉलीवुड न्यूज sidharth bhardwaj Entertainment News news-nation deepak-chahar jaya bigg-boss news nation tv deepak
Advertisment
Advertisment
Advertisment