/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/05/100-shashitharoor.jpg)
शशि कपूर और शशि थरूर (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का 4 दिसंबर को निधन हो गया। जैसे ही उनकी मौत की खबर मिली, बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक और खेल जगत तक शोक में डूब गया। कई हस्तियों ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी, लेकिन कुछ लोगों ने गलती से शशि कपूर की जगह शशि थरूर को श्रद्धांजलि दे दी।
दरअसल एक जैसा नाम होने की वजह से लोगों को गलतफहमी हो गई। निधन की खबर मिलते ही शशि थरूर के ऑफिस में भी कई फोन आने लगे। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर इन खबरों को खारिज किया। उन्होंने लिखा, 'मेरे ऑफिस में संवेदना भरे कॉल आ रहे हैं। मेरी मौत की खबर अगर अतिशयोक्ति नहीं है, लेकिन समय से पहले दी जा रही है।'
ये भी पढ़ें: इन गानों के जरिए हमेशा दिलों पर राज करेंगे शशि कपूर
We're getting condolence calls in the office! Reports of my demise are, if not exaggerated, at least premature. @TimesNow#ShashiKapoorhttps://t.co/nbtZGcdQTa
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 4, 2017
वहीं दूसरे ट्वीट में शशि थरूर ने लिखा, 'मुझे लग रहा है कि मेरे शरीर का एक हिस्सा चला गया है। एक अच्छा एक्टर और जिसके नाम और मेरे नाम में अक्सर कन्फ्यूजन हो जाता है। मैं शशि कपूर को याद करूंगा।'
I feel a part of me is gone. A great actor, smart, cosmopolitan, impossibly handsome & w/a name that was often confused w/mine. (My office got two calls from journalists today about my reportedly serious ill-health!) I will miss #ShashiKapoor. Condolences2his family&all his fans pic.twitter.com/fSz3jafPZJ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 4, 2017
बता दें कि शशि कपूर ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली। अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को पृथ्वीराज थियेटर लाया गया है। 12 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।
ये भी पढ़ें: छलका अमिताभ का दर्द, बताया 'बबुआ' बनने का सफर
Source : News Nation Bureau