इस दिग्गज एक्ट्रेस का हुआ निधन, शाहरुख खान बोले- सिगरेट पीने पर डांटती थीं

फिल्म स्वदेस में किशोरी बलाल (Kishori Ballal) ने शाहरुख खान की अम्मा की किरदार किया था, जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया था

फिल्म स्वदेस में किशोरी बलाल (Kishori Ballal) ने शाहरुख खान की अम्मा की किरदार किया था, जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
इस दिग्गज एक्ट्रेस का हुआ निधन, शाहरुख खान बोले- सिगरेट पीने पर डांटती थीं

किशोरी बलाल( Photo Credit : फोटो- @iamsrk Twitter)

बॉलीवुड और कन्नड़ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल (Kishori Ballal) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक, मंगलवार रात किशोरी बलाल (Kishori Ballal) ने बेंगलुरु के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी अभिनेत्री किशोरी बलाल (Kishori Ballal) के लिए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने किशोरी बलाल को श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि किशोरी बलाल ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'स्वदेश' में कावेरी अम्मा का किरदार निभाया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Baaghi 3 song Bhankas Video: श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ ने किया धमाकेदार डांस, 'बागी 3' का 'भंकस' गाना रिलीज

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उनकी आत्मा को शांति मिले. किशोरी 'अम्मा' को बहुत मिस करूंगा. विशेष रूप से वह कैसे वह मुझे स्मोकिंग के लिए फटकार लगाती थी. अल्लाह उनकी देखभाल करें.' किशोरी बलाल के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्म 'स्वदेश' में जबरदस्त एक्टिंग की थी. फिल्म ने शाहरुख खान और किशोरी बलाल के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी.

इसके साथ ही बॉलीवुड के निर्माता और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने भी सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. आशुतोष गोवारिकर ने ट्विटर पर दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल की कई तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. आशुतोष गोवारिकर ने लिखा, 'किशोरी बलाल जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं. किशोरी जी, आप अपने दयालु, गर्मजोशी और प्रेम से लबरेज़ व्यक्तित्व के लिए याद की जाएंगी. स्वदेस में आपकी कावेरी अम्मी वाली परफॉर्मेंस याद रहेगी. आप बहुत याद आएंगी.'

यह भी पढ़ें: डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए Topless हुईं एक्ट्रेसेस, देखें Bold Photos

आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल (Kishori Ballal) ने साल 1960 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. वहीं बॉलीवुड में किशोरी बलाल ने साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस (Swades) में काम किया था. फिल्म स्वदेस में किशोरी बलाल (Kishori Ballal) ने शाहरुख खान की अम्मा की किरदार किया था, जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan Kishori Ballal Kaveri amma
      
Advertisment