बॉलीवुड और कन्नड़ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल (Kishori Ballal) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक, मंगलवार रात किशोरी बलाल (Kishori Ballal) ने बेंगलुरु के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी अभिनेत्री किशोरी बलाल (Kishori Ballal) के लिए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने किशोरी बलाल को श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि किशोरी बलाल ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'स्वदेश' में कावेरी अम्मा का किरदार निभाया था.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उनकी आत्मा को शांति मिले. किशोरी 'अम्मा' को बहुत मिस करूंगा. विशेष रूप से वह कैसे वह मुझे स्मोकिंग के लिए फटकार लगाती थी. अल्लाह उनकी देखभाल करें.' किशोरी बलाल के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्म 'स्वदेश' में जबरदस्त एक्टिंग की थी. फिल्म ने शाहरुख खान और किशोरी बलाल के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी.
May her soul rest in peace. Kishori ‘Amma’ will be sorely missed. Especially how she used to reprimand me for smoking. May Allah look after her. pic.twitter.com/E8UGZMZ0Zj
HEARTBROKEN! 😥 Terribly sad about the passing away of #KishoriBallal ji!! Kishori ji... you will be remembered for your generously kind, warm and affable persona! And your unforgettable performance as #Kaveriamma in #Swades !! You will surely be missed!! 🙇♂️ pic.twitter.com/DIAlnhLOgu
इसके साथ ही बॉलीवुड के निर्माता और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने भी सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. आशुतोष गोवारिकर ने ट्विटर पर दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल की कई तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. आशुतोष गोवारिकर ने लिखा, 'किशोरी बलाल जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं. किशोरी जी, आप अपने दयालु, गर्मजोशी और प्रेम से लबरेज़ व्यक्तित्व के लिए याद की जाएंगी. स्वदेस में आपकी कावेरी अम्मी वाली परफॉर्मेंस याद रहेगी. आप बहुत याद आएंगी.'
आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल (Kishori Ballal) ने साल 1960 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. वहीं बॉलीवुड में किशोरी बलाल ने साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस (Swades) में काम किया था. फिल्म स्वदेस में किशोरी बलाल (Kishori Ballal) ने शाहरुख खान की अम्मा की किरदार किया था, जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया था.