एक बार फिर Trollers के निशाने पर आईं सुहाना खान, लोगों ने कहा- विग के साथ शाहरुख

सुहाना की एक और तस्वीर सामने आई जिसमें ब्लू ड्रेस में वह कूल तो लग रही हैं, लेकिन कुछ लोगों ने यह कहते हुए उन पर हमला बोल दिया है कि वह बिल्कुल अपने पिता की तरह दिख रही हैं

सुहाना की एक और तस्वीर सामने आई जिसमें ब्लू ड्रेस में वह कूल तो लग रही हैं, लेकिन कुछ लोगों ने यह कहते हुए उन पर हमला बोल दिया है कि वह बिल्कुल अपने पिता की तरह दिख रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
एक बार फिर Trollers के निशाने पर आईं सुहाना खान, लोगों ने कहा- विग के साथ शाहरुख

सुहाना खान (फोटो- Instagram)

अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन अक्सर किसी न किसी चीज को लेकर वह सुर्खियों में बनी ही रहती हैं जिसका पूरा श्रेय  उनकी वायरल तस्वीरों और वीडियो को जाता है. हाल ही में सुहाना की एक और तस्वीर सामने आई जिसमें ब्लू ड्रेस में वह कूल तो लग रही हैं, लेकिन कुछ लोगों ने यह कहते हुए उन पर हमला बोल दिया है कि वह बिल्कुल अपने पिता की तरह दिख रही हैं. इन ट्रोलर्स का कहना है कि वह शाहरुख का जुड़वां लग रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- फिल्म 1920 और 'राज' के बाद एक बार फिर Ghost से डराएंगे विक्रम भट्ट

View this post on Instagram

Wish Monday was Sunday too 😫😫 #suhanakhan

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इस तस्वीर में सुहाना मुस्कुराते हुए शायद किसी डांस स्टेप को करती नजर आ रही हैं जिस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं : एक ने लिखा, 'विग के साथ शाहरुख..'

यह भी पढ़ें- बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं ये भोजपुरी अभिनेत्रियां

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पूरी आदमी लग रही है, लड़कियों जैसी दिख ही नहीं रही है..' एक ने यह लिखा, 'डरावना..लेडी एसआरके..कोई मुझे बताए कि यह यहां है क्यों..' किसी ने लिखा, 'वह बिल्कुल अपने पिता की तरह दिख रही है..'

यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह को ऐसे खाना खिलाती हैं दीपिका पादुकोण, शेयर किया मजेदार Meme

View this post on Instagram

💜❤️

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhanoffcial) on

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhanoffcial) on

वैसे ये पहली बार नहीं है जब सुहाना को ट्रोल किया गया हो. इससे पहले भी उन्हें उनके वीडियोज और तस्वीरों के लिए ट्रोल किया गया है.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Suhana Khan Suhana Khan photos Suhana Khan Video Viral Suhana Khan Viral Photos
      
Advertisment