Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के लिए यह वीक जश्न का हफ्ता होगा. असल में, इस साल शाहरुख खान के पास जश्न मनाने के लिए एक नहीं दो- दो खास वजह है. इस बार शाहरुख दिवाली का त्योहार मनाने के साथ-साथ इस हफ्ते अपना 59वां जन्मदिन भी मनाएंगे. जिसको देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं साथ ये भी कि इस बार खान परिवार दो- दो जश्न को कैसे मनाएंगे.
दुल्हन जैसी सजी 'मन्नत'
मीडिया रिपोर्ट में मुताबिक, शाहरुख खान की पत्नूी गौरी खान ने अपने पति के 59वे साल होने का जश्न मनाने के लिए ग्रैंड पार्टी की तैयारी की है. वहीं, जन्मदिन के इस मौके पर गौरी खान का आलीशान घर 'मन्नत' दुल्हन की तरह सजाया गया है. अभिनेता शाहरुख खान इस बार अपना जन्मदिन अपने दोस्तों और परिवार के अलावा बॉलीवुड सितारों के साथ भी जश्न मनाएंगे. गौरी ने अपने पति के 59वे जन्मदिन पर 250 से ज्यादा मेहमानों को इस ग्रैंड पार्टी में बुलाया है.
इन सितारों को भेजा न्योता
इस साल शाहरुख खान की पत्नूी गौरी खान अपने पति के 59वे बर्थडे के मौके पर ग्रैंड पार्टी होस्ट कर रही हैं. जिसमें करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, एटली जोया अख्तर, रणवीर सिंह, सैफ अली खान, फराह खान, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट, अनन्या पांडे, करण जौहर, शनाया कपूर, महीप कपूर, शालिनी पस्सी और नीलम कोठारी जैसे कई सितारों को बुलावा भेजा है. ऐसा माना जा रहा है कि ये सितारे शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में चार चांद लगाते नजर आएंगे.
फिल्म किंग को लेकर कर सकते है ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म किंग को लेकर बड़ी ऐलान कर सकते हैं. फिल्म किंग में शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)